भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है. कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते.
विश्व में भारत की छवि को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा, छवि इतनी बिगड़ी हुई है कि मैं तो कह रहा हूं, भारत महान नहीं भारत बदनाम है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते.
कमलनाथ ने कहा, मुझे किसी ने न्यूयॉर्क से फोन किया कि भारत के लोग जो टैक्सी चलाने वाले हैं, उनकी टैक्सी में कोई बैठने को तैयार नहीं. ऐसा बदनाम किया है अपने देश को. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी कहते थे कि हमने कोविड की लड़ाई जीत ली है. कहते थे हम विश्व की फार्मेसी हैं और आज कह रहे हैं कि ग्लोबल टेंडर निकालो
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एक भी मृत्यु दुखद होती है, लेकिन कमलनाथ मौत में खोज रहे हैं राजनीति का अवसर: सीएम चौहान
पूर्व सीएम कमलनाथ बोले: कोरोना के सच का पता करना है तो शमशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए..!
एमपी बजट पर कवि कमलनाथ की प्रतिक्रिया- यही है इस बजट का सार!
एमपी कांग्रेस में एक नियुक्ति पर मचा बवाल, अरुण यादव ने कमलनाथ पर साधा निशाना
Leave a Reply