कमाल का सर्वेः मोदी सरकार फेल? लेकिन, नरेंद्र मोदी पास!

कमाल का सर्वेः मोदी सरकार फेल? लेकिन, नरेंद्र मोदी पास!

प्रेषित समय :07:22:10 AM / Sat, May 29th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. पीएम मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कमाल का सर्वे आया है, जिसका सारांश है- इस परीक्षा में मोदी सरकार फेल? लेकिन, नरेंद्र मोदी पास!

इस परीक्षा में राहुल गांधी को भी शामिल कर लिया गया, जो कभी प्रधानमंत्री तो क्या, केंद्रीय मंत्री भी नहीं रहे और उनसे तुलना करवा कर मोदी को सफल घोषित कर दिया गया. कमाल की बात तो यह है कि बगैर आजमाए ही बीस प्रतिशत से ज्यादा लोग राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से ज्यादा योग्य मानते हैं?

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर सर्वे के दौरान जब लोगों से यह सवाल किया गया कि कोरोना संकट कौन बेहतर संभालता? तो, इसके जवाब में 20 प्रतिशत शहरी और 23 प्रतिशत ग्रामीणों ने राहुल गांधी का नाम लिया, जबकि, 66 प्रतिशत शहरी और 62 प्रतिशत ग्रामीणों ने पीएम मोदी का नाम लिया. मजेदार बात यह है कि 14 प्रतिशत शहरी और 15 प्रतिशत ग्रामीण ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं, मतलब- मोदी पर तो भरोसा नहीं है?

सर्वे में जब जनता से यह पूछा गया कि आप किससे सबसे ज्यादा नाराज हैं? इसके जवाब में लोगों ने जवाब दिया, स्थानीय प्रशासन- 5 प्रतिशत, राज्य सरकार- 17 प्रतिशत, केंद्र सरकार- 24 प्रतिशत और कह नहीं सकते- 54 प्रतिशत, अर्थात.... मोदी सरकार फेल?

इस पर मुहर लगाई है, इस सवाल के जवाब ने कि- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लोगों की सबसे बड़ी नाराजगी क्या है? जवाब हैै- 44 प्रतिशत शहरी और 40 प्रतिशत ग्रामीण लोगों ने कहा कि कोरोना से निपटना, तो 20 प्रतिशत शहरी लोगों ने और 25 प्रतिशत ग्रामीण लोगों ने कहा कि कृषि कानून!

सियासी सयानों का मानना है कि देश में कोेरोना लहर उतार पर है, जैसे ही हालात सुधरेंगे, सफलता के सर्वे की बाढ़ आ जाएगी, इसलिए ऐसे संकट केे समय में मनोरंजक सर्वे उपलब्ध करवाने के लिए, बेहतर एंटरटेनमेंट के लिए, जनता कोे सर्वे-मीडिया का आभार मानना चाहिए?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना की लहर में पीएम मोदी का चुनाव प्रचार करना सही था या गलत? सर्वे में केंद्र सरकार के लिए खतरे की घंटी

तूफान यास से हुए नुकसान की बैठक में ममता ने पीएम मोदी के साथ उठाया चौंकाने वाला कदम, फोटो बहुत कुछ बयां करती है

PM मोदी यास से हुए नुकसान का जायजा लेने ओडिशा-प. बंगाल रवाना, बैठक में ममता भी होंगी साथ

अभिमनोजः क्या पीएम मोदी के सियासी कर्मों की राजनीतिक कीमत सीएम योगी चुकाएंगे?

मोदीजी! क्या कोरोना वैक्सीन दलाली और पार्टी चंदा से मुक्त है?

केजरीवाल सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया, दिल्ली में 153 नए केस

भाजपा का केजरीवाल पर हमला: दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों से भी कम खरीदी वैक्सीन

ट्विटर ने दिल्ली पुलिस की कार्यवाही के बाद अपने कर्मचारियों को लेकर जताई चिंता

Leave a Reply