एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों को दी राहत, अब फ्री में मिलेगी ये सुविधा

एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों को दी राहत, अब फ्री में मिलेगी ये सुविधा

प्रेषित समय :12:06:18 PM / Tue, Jun 1st, 2021

नई दिल्ली. एयरएशिया इंडिया ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र द्वारा लॉकडाउन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाये जाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरू होने वाली उड़ानों के टिकट करवाने और उड़ान का पुनर्निर्धारण करने की नि:शुल्क सुविधा दी है.

कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल ने इसे 15 जून तक बढ़ाया है. कोविड की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र 22 अप्रैल को लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य था. महाराष्ट्र ने प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है.

ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि AirAsia India के सभी ग्राहक, जिन्होंने इन राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा से पहले अपनी उड़ान की टिकटें बुक की थीं, वे बिना किसी रीशेड्यूल चार्ज या कैंसिलेशन चार्ज के टिकट रद्द करने या उड़ान बदलने का विकल्प चुन सकते हैं.

विमान सेवा देने वाली इंडिगो के वरिष्ठ कर्मचारी सितंबर तक हर महीने 4 दिन तक अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) पर जाएंगे. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. B और A- बैंड में आने वाले कर्मचारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. एयरलाइन के ज्यादातर कर्मचारी B और A-बैंड में ही हैं. यह सबसे निचला बैंड है. सभी पायलट 1 जून, 2021 से अगले तीन महीने तीन दिन का एलडब्ल्यूपी लेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंडियन एयरफोर्स में 357 पदों पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल

ओडिशा के रिहायशी क्षेत्र में घुसा समुद्र का पानी, वायु सेना ने 100 से ज्यादा पैसेंजर्स को किया एयरलिफ्ट

पाकिस्‍तान: विमान में किस करने लगा कपल, एयर होस्‍टेस को देना पड़ा कंबल

एयर इंडिया का डाटा लीक: 45 लाख यात्रियों की निजी जानकारी पहुंची हैकर्स के पास

इजरायल ने गाजा मेंमीडिया संस्थानों के ऑफिस वाली बिल्डिंग पर की एयर स्ट्राइक, अल-जजीरा कार्यालय हुआ ध्वस्त

फ्रांस से जल्द भारत आयेंगे चार और राफेल लड़ाकू विमान, हाशिमारा एयरबेस पर होंगे तैनात

Leave a Reply