मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में मूंग की खरीदी 15 जून से प्रारंभ होगी और इसके लिए हमारे किसान भाई-बहन 8 जून से पंजीयन करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार के सहयोग से ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी. भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के लिए मूंग की खरीदी का लक्ष्य और समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
सीएम चौहान ने कहा कि हमने चने की खरीदी की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 15 जून कर दिया है. प्रदेश के किसानों का हित एवं कल्याण ही मेरे जीवन का ध्येय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता का हित ही मेरे लिए सर्वोपरि है. मूंग की गिरती कीमतों से किसान चिंतित न हों. आपकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए हम संकल्पित हैं.
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1401523072633430020
Loading...Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
एमपी में जूनियर डाक्टर-सरकार के बीच नहीं बनी बात, जारी रहेगी हड़ताल..!
जबलपुर में हत्या की नियत से दम्पति पर क्रिकेट बैट से हमला..!
जबलपुर में बाईक सवार महिला की भारी वाहन के कुचलने से मौत, पिता की तबियत देखकर लौट रही थी बेटी
जबलपुर में बिल्डर शंकर मंच्छानी को एक माह में 93 लाख 23 हजार रुपए जमा करने के आदेश
Leave a Reply