बाजार में मेकअप के जो प्रॉडक्ट्स महंगे दामों पर बिकते हैं, ऑनलाइन साइट नायका पर वो अच्छे-खासे डिस्काउंट पर मिल जाते हैं. नायका की शुरुआत साल 2012 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) अहमदाबाद से पासआउट फाल्गुनी नायर ने की थी. आज यह वेबसाइट सबसे लोकप्रिय वेबसाइट बन गई है.
साल 2012 में जब फाल्गुनी ने नायका की शुरुआत की थी तो वो देश के लीडिंग बैंक में बतौर एमडी काम कर चुकी थीं. 18 साल तक उन्होंने एएफ फर्ग्यूसन के साथ एक मैनेजमेंट कंसलटेंट के तौर पर काम किया. 19 फरवरी 1963 को जन्मी फाल्गुनी जे 50 साल की हुई तो ब्यूटी और वेलनेस की तरफ उनका ध्यान केंद्रित हुआ. वित्तीय वर्ष 2019-2020 में नायका का प्रॉफिट 1,59.32 करोड़ के आसपास था. ये आंकड़ा इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे एक साल पहले ही नायका को17.7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.
वेबसाइट का नाम नायका संस्कृति के शब्द नायका पर पड़ा है जिसका मतलब होता है ‘केंद्र बिंदु’ में. कई राउंड की फंडिंग के बाद नायका के लिए फंड इकट्ठा किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2020 में नायका ने 100 करोड़ रुपए का फंड स्टीडव्यू कैपिटल से हासिल किया था. इसके साथ ही नायका एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप हो गया था जिसकी वैल्यू 85 अरब आई थी.
पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक नायका एक ब्यूटी रिटेलर नायका इस वित्त वर्ष के आखिर में शेयर बाजारों में 4.5 अरब डॉलर वैल्युशन के साथ लिस्ट हो सकती है. पहले यह वैल्युएशन 3 अरब डॉलर से ज्यादा का रहने की बात कही गई थी. कोविड 19 महामारी के दौरान ऑनलाइन बिक्री पर बढ़े शिफ्ट की वजह से नायका को फायदा हुआ है. कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ा है. नायका इसी वित्त वर्ष में अपना आईपीओ भी लाने वाली है.
फैशन की दुनिया का कोई ब्रांड नहीं है जो न आपको नायका पर न मिले. फाल्गुनी ने 20 सालों तक बैंक में जॉब करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ी और इस वेबसाइट को लॉन्च किया. आज नायका ढाई हजार से ज्यादा ब्रांड्स का घर है और हर माह 15 लाख से ज्यादा ऑर्ड्स डिलीवर होते हैं. आज नायका लग्जरी ब्रांड्स जैसे डियॉर और गिवेंची को भी डिलीवर करने लगा है. साल 2018 में महिलाओं से अलग वेबसाइट ने मेल ग्रूमिंग पर भी ध्यान लगाया.
नायका न सिर्फ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में आगे है बल्कि आज 20 फीसदी भारतीय ब्यूटी कंटेंट भी यू-ट्यूब पर जनरेट करता है. कोविड-19 महामारी में जहां पूरी दुनिया को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान झेलना पड़ा तो वहीं नायका के फायदे में इजाफा होता गया. नायका आज भी महिलाओं का फेवरिट ब्रांड है. बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेज जैसे कैटरीना कैफ और अलिया भट्ट इसका ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीमारी की वजह से महिला के पैर का वजन हुआ 45 किलोग्राम, बनाया जीवन का हिस्सा
महज 6 साल की उम्र में इस बच्चे ने बनाए सिक्स पैक्स
महज एक साल में 20 बच्चों की मां बन गई ये महिला, अभी और बच्चों की है चाहत
फैशन और खूबसूरती में मॉडल्स को टक्कर देती हैं इजरायली सेना की महिलाएं
पहले चलाई टैक्सी, फिर रेहड़ी पर खोला ढाबा, बड़ी मुश्किल से घर को संभाला
Leave a Reply