पल-पल इंडिया ने कहा था.... पश्चिम बंगाल में उल्टा पड़ेगा सियासी जोड़तोड़ का दांव!

पल-पल इंडिया ने कहा था.... पश्चिम बंगाल में उल्टा पड़ेगा सियासी जोड़तोड़ का दांव!

प्रेषित समय :07:29:32 AM / Sat, Jun 12th, 2021

अभिमनोज. पल-पल इंडिया की 8 जून 2021 की रिपोर्ट.... क्या पश्चिम बंगाल में उल्टा पड़ेगा सियासी जोड़तोड़ का दांव? में लिखा था- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मोदी टीम जितनी आक्रामक थी, उसके उलट अब सुरक्षात्मक है?

चुनाव से पहले मोदी टीम टीएमसी को तोड़ने में लगी थी, अब टीएमसी वालों को बीजेपी में रोके रखने की चुनौती है.

यही वजह है कि बीजेपी की बंगाल इकाई की मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय संगठनात्मक बैठक में मुकुल रॉय, शमिक भट्टाचार्य, राजीव बनर्जी जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी के बाद मीडिया में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्मा गया.

हालांकि, खबरों की माने तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का इस मामले पर कहना है कि महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति चिंता का विषय नहीं है!

खबरें तो यह भी हैं कि बंगाल में इन दिनों कई नेता तृणमूल कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने पर खेद व्यक्त कर रहे हैं.

लिहाजा, ऐसे समय में टीएमसी से बीजेपी में आए किसी भी बड़े नेता की गैर-मौजूदगी पर सियासी चर्चाएं तो होनी ही हैं.

सियासी सयानों का मानना है कि मोदी टीम ने कई राज्यों में सियासी जोड़तोड़ करके राजनीतिक कामयाबी पाई है, लेकिन पश्चिम बंगाल में यह सियासी दांव उल्टा पड़ गया है, इसलिए अब अपना राजनीतिक घर संभालने की चुनौती बीजेपी के समक्ष है!

अब टीएमसी से बीजेपी में गए नेताओं की घर वापसी शुरू हो गई है. कभी सीएम ममता बनर्जी के करीबी रहे और बाद में बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय वापस टीएमसी में आ गए हैं. रॉय के इस कदम का सीएम ममता बनर्जी ने स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि बीजेेपी में उन्हें धमकाया गया, इससे उनकी सेहत पर असर पड़ा है. हम उनका स्वागत करते हैं. वह पार्टी में अहम भूमिका निभाएंगे.

लेकिन, इस प्रेस-प्रश्न पर कि अगर और नेता वापस आने की इच्छा व्यक्त करते हैं तो क्या पार्टी इसकी अनुमति देगी?

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जिन्होंने पार्टी की आलोचना की, चुनाव से पहले धोखा दिया, हम उन्हें वापस नहीं लेंगे!

https://twitter.com/sakshijoshii/status/1403376492701044740

https://twitter.com/AcharyaPramodk/status/1403293868217405443

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हर घर अन्न योजना एक जुमला है, राशन माफियाओं के कंट्रोल में है दिल्ली सरकार: रविशंकर प्रसाद

दिल्ली में मार्निंग वॉक पर निकले लोगों पर चढ़ा डंपर, एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत

पीएम मोदी से मुलाकात करनें के बाद जेपी नड्डा से मिलेंगे सीएम योगी, दिल्ली से लखनऊ तक बढ़ी सरगर्मी

दिल्ली में आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू, ऐप और वेबसाइट से कर सकते हैं ऑर्डर

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, ममता की मौजूदगी में मुकुल रॉय टीएमसी में शामिल

केरल और बंगाल ने किया कोरोना वैक्सीन को पूरा उपयोग, इस राज्य में हुई टीके की सबसे ज्यादा बर्बादी

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में उल्टा पड़ेगा सियासी जोड़तोड़ का दांव?

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल की हार से भी सबक नहीं ले रही है बीजेपी?

Leave a Reply