4 दिन बंद रहेगी नर्मदा एक्सप्रेस, यह है कारण

4 दिन बंद रहेगी नर्मदा एक्सप्रेस, यह है कारण

प्रेषित समय :19:33:11 PM / Tue, Jun 15th, 2021

जबलपुर. बिलासपुर चलकर व्हाया जबलपुर, भोपाल होकर इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी आगामी 21 जून से 24 जून तक 4 दिनों तक कैंसिल कर दी गई है. इसी तरह वापसी की नर्मदा एक्सप्रेस भी 22 जून से 25 जून तक इंदौर से जबलपुर होकर बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि कटनी के पास कटंगी खुर्द स्टेशन पर रेलवे का प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ होने के कारण रेल प्रशासन ने नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही भोपाल से संतरागाछी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 021 57/58 को भी 23 एवं 24 जून को रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 यात्री गाडिय़ों की दिशाओं को भी परिवर्तित किया गया है, जिसमें दुर्ग से कानपुर चलने वाली गाड़ी 08203, दुर्ग से नौतनवा चलने वाली गाड़ी 08201, वलसाड से पुरी जाने वाली गाड़ी नंबर 092096, कोलकाता कोलकाता से चलकर आसनसोल सिंगरौली कटनी मुरवारा सागर कोटा अजमेर मार्ग से मादर स्टेशन तक जाने वाली गाड़ी नंबर 09607 तथा हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 03025 शामिल है. उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा कटनी के पास रेल पटरी पर गाडिय़ों को वर्षा काल के पूर्व अथवा अथवा रेलवे लाइन के सुधार का कार्य द्रुतगति से किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो घायल

जबलपुर में में ट्रांसफर कृषि अधिकारी का मोबाइल मांगकर पड़ोसी ने अपने खातेकर लिए 2.40 लाख रुपए

खेल-खेल में मासूम बच्चे ने निगल लिया एक इंच का स्क्रू, जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने एंडोस्कोपी कर निकाला

एमपी के जबलपुर में नाली के विवाद पर बदमाशों ने खेला खूनी खेल, दो परिवारों पर ताबड़तोड़ हमले, एक की मौत, 4 गंभीर

जबलपुर : कर्मचारियों के रेस्ट हाउस श्वेताम्बरी को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, डबलूसीआरईयू ने जताया विरोध

Leave a Reply