जगन्नाथ रथ यात्रा के चलते 12 ट्रेनें पुरी नहीं जायेेंगी, खुर्दा रोड स्टेशन पर टर्मिनेट होंगी, चलेंगी भी वहीं से

जगन्नाथ रथ यात्रा के चलते 12 ट्रेनें पुरी नहीं जायेेंगी, खुर्दा रोड स्टेशन पर टर्मिनेट होंगी, चलेंगी भी वहीं से

प्रेषित समय :17:03:26 PM / Fri, Jun 25th, 2021

नई दिल्ली/अहमदाबाद. ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां चल रही है. जगन्नाथ यात्रा और कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद-सूरत से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों को खुर्दा स्टेशन तक ही चलाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार 27 जून को 02827 पुरी-सूरत स्पेशल (हर रविवार) खुर्दा रोड स्टेशन से चलेगी. 29 जून को 02828 सूरत-पुरी स्पेशल (हर मंगलवार) खुर्दा रोड स्टेशन पर टर्मिनेट होगी.

गाड़ी संख्या 09209 वलसाड-पुरी स्पेशल (हर गुरुवार) 24 जून से 15 जुलाई तक खुर्दा रोड तक चलेगी. - 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल (हर रविवार) 27 जून से 18 जुलाई तक खुर्दा रोड से चलेगी. - 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल (हर बुधवार) 30 जून से 21 जुलाई तक खुर्दा रोड से चलेगी और 08406 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल (हर शुक्रवार) 25 जून से 16 जुलाई तक खुर्दा रोड में टर्मिनेट होगी.

इसी तरह 08401 पुरी-ओखा स्पेशल (हर रविवार) 27 जून से 18 जुलाई तक खुर्दा रोड से चलेगी और 08402 ओखा-पुरी स्पेशल (हर बुधवार) 23 जून से 21 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन पर टर्मिनेट होगी. ट्रेन संख्या 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल (हर मगंलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार) 24 जून से 23 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन से चलेगी. 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल (हर सोमवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार) 24 जून से 19 जुलाई तक खुर्दा रोड में टर्मिनेट होगी.

गांधीधाम-पुरी स्पेशल (हर बुधवार) 23 जून से 21 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और 02974 पुरी-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन (हर शनिवार) 26 जून से 17 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन से चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा

राजस्थान: पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना संक्रमण से निधन

कोरोना संक्रमण से 15 मई तक पुरी जगन्नाथ मंदिर बंद

पुरी: भगवान जगन्नाथ का मंदिर प्रत्येक रविवार को बंद रहेगा

मास्क नहीं लगाने पर रेलवे कर्मचारी को बैंक के गार्ड ने मार दी गोली, गया था पासबुक में एंट्री करवाने

ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे फिर शुरू करने जा रहा है 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस रिक्तियों को महाप्रबंधक स्तर पर ही भरा जायेगा, विभागीय परिषद की बैठक में WCREU-AIRF की मांग पर अनेक निर्णय हुए

रेलवे ने स्टाफ के तबादलों पर 30 सितम्बर तक लगाई रोक, डबलूसीआरईयू-एआईआरएफ ने बनाया था दबाव

Leave a Reply