एमपी के जबलपुर में बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 15 घायल

एमपी के जबलपुर में बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 15 घायल

प्रेषित समय :21:26:03 PM / Sat, Jun 26th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम चौरई कुण्डम  में आज शाम 5.30 बजे के लगभग बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में पिकअ वाहन में सवार 15 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए कुण्डम व शहपुरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने घायलों को भरती कर उपचार शुरु कर दिया, घटना के बाद कुण्डम रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे.

पुलिस के अनुसार ग्राम लहसर कुण्डम से ओमकार बैगा के बारात पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 14 जीसी 1884 में ग्राम भानपुरा जिला उमरिया के लिए रवाना हुई, पिकअप वाहन में चालक ने क्षमता से अधिक बारातियों को बैठा रहा था, पिकअप ग्राम चौरई महानदी मोड़ से आगे बढ़ा, तभी पिकअप वाहन का पिछला टायर धमाके के साथ फट गया, जिससे चालक पिकअप वाहन से अपना संतुलन खो बैठा, जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप वाहन में सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई, वाहन को पलटते देख राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उठाकर किनारे किया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुकुम सिंह बैगा उम्र 36 वर्ष, मुकेश बैगा उम्र 18 वर्ष, प्रकाश बैगा उम्र 27 वर्ष, बेड़ीलाल बैगा उम्र 40 वर्ष, सिंगलाल बैगा उम्र 59 वर्ष, शिव प्रसाद बैगा उम्र 50 वर्ष, तेजी लाल बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी लहसर को शासकीय चिकित्सालय कुण्डम व घायल हरीशंकर बैगा उम्र 25 वर्ष, शुभम बैगा उम्र 25 वर्ष, रामस्वरूप बैगा उम्र 18 वर्ष, रामनरेश बैगा उम्र 20 वर्ष, धीरज कुमार बैगा उम्र 16 वर्ष, मानंिसह बैगा उम्र 32 वर्ष, धनसिंह बैगा उम्र 15 वर्ष निवासी लहसर एवं  तूफान नाथ उम्र 35 वर्ष निवासी गुलारियाविजे मंदसौर को शहपुरा जिला डिंडौरी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर उपचार शुरु कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर  लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply