Twitter यूजर्स अब गूगल से भी कर सकेंगे अपना अकाउंट साइन इन

Twitter यूजर्स अब गूगल से भी कर सकेंगे अपना अकाउंट साइन इन

प्रेषित समय :07:31:46 AM / Sun, Jun 27th, 2021

मैन्युअल रूप से साइन अप करने के समय और प्रयास को बचाने के लिए कई ऐप्स उपयोगकर्ताओं को अपने गूगल अकाउंट्स के माध्यम से लॉग इन करने की अनुमति देते हैं. हालांकि, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर  में यह सुविधा नहीं थी. रिवर्स इंजीनियर जेन वोंग ने पाया है कि ट्विटर अपने ऐप पर गूगल साइन-इन को एनेबल करने पर विचार कर रहा है. वोंग ने अपने ट्विटर पर फीचर का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जो साइन अप और लॉग इन के अलावा एक अतिरिक्त कंटिन्यू विद गूग बटन दिखाता है.

सबके लिए कब, यह साफ नहीं

यह बटन यूजर्स को अपने गूगल अकाउंट को मौजूदा ट्विटर अकाउंट से जोड़ने या गूगल अकाउंट के समान विवरण के साथ एक नया खाता बनाने या ट्विटर में लॉग इन करने की अनुमति देगा. यह ज्ञात नहीं है कि इस सुविधा को सभी यूजर्स के लिए कब लाइव किया जाएगा. हालांकि यह सेवाओं और ऐप्स में साइन इन करने का एक अधिक सुविधाजनक तरीका है, लेकिन आपके गूगल अकाउंट को लिंक करने में इसकी कमियां हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे परिदृश्य में जहां आपके गूगल अकाउंट से छेड़छाड़ की जाती है, फिर हमलावर के पास कई सेवाओं या ऐप्स तक पहुंच होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी: Google photos पर मिलेगा फोटो-वीडियो एडिटिंग फीचर

Google अपने यूजर्स को एड ट्रैकिंग से करेगा दूर! जानिए कबसे मिलेगी सुविधा

Amazon पर फेक रिव्यू देकर यूजर्स को सामान खरीदने पर किया जाता है मजबूर

WhatsApp यूजर्स को राहत, कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा फैसला लिया वापस

jio, Airtel और Vi यूजर्स को सरकार दे रही तीन माह का फ्री रिचार्ज?

कंगना रनौत ने वफादारी पर लोगों को पढ़ाया पाठ, पुराना ट्वीट दिखाकर ट्रोल करने लगे यूजर्स

Leave a Reply