जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य गाड़ी संख्या 08205/08206 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी जबलपुर मंडल के सतना एवं कटनी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंन्तव्य को आगामी 8 जुलाई से चलेगी.
गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग -नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग स्टेशन से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शहडोल 02.05 बजे, कटनी 04.50 बजे, सतना 06.55, प्रयागराज 10.40 बजे और दूसरे दिन 22.00 बजे नौतनवा स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा - दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक शनिवार को नौतनवा स्टेशन से 08.50 बजे प्रस्थान कर, प्रयागराज 19:55 बजे अगले दिन सतना 00.10 बजे, कटनी 02.20 बजे, रायपुर 11:.55 बजे और 13.00 बजे दुर्ग स्टेशन पहुँचेगी.
इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भिलाई पॉवर हाउस, रायपुर, तिल्दा,भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड़, अमलाई, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फरीदाबाद, अयोध्या, कटरा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर एवं आनंद नगर स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में भान्जे ने की मामा की नृशंस हत्या
जबलपुर में सूने घर का ताला तोड़कर चोरी, 5 लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवर ले गए चोर
जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा: रुपए न मिलने पर बेटे ने की थी पिता की नृशंस हत्या
जबलपुर में संडे अनलॉक होने के साथ ही बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
Leave a Reply