पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कवर्धा हाउस शीला टाकीज के पास रहने वाले सोनू उर्फ दिनेश अहिरवार की भान्जे हनी जैसवार ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर हत्या कर दी, दोनों के बीच पत्नी के लापता होने होने को लेकर विवाद हुआ था, सोनू क ो संदेह था कि पत्नी को भगाने में भांजे हनी का हाथ है. घटना को लेकर देर रात से सनसनी व्याप्त रही, क्षेत्रीय लोगों में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी हनी जैसवार की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है, जिसे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
पुलिस के अनुसार कवर्धा हाउस पुरानी शीला टाकीज के सामने रहने वाला सोनू उर्फ दिनेश अहिरवार उम्र 38 वर्ष सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता रहा, घर में भान्जे हनी उर्फ हिमांशु जैसवार का घर में आना जाना रहा, जो सोनू की पत्नी सानिया से बातचीत करता रहा, यह बात सोनू को पसंद नहीं थी, सोनू को यह भी संदेह रहा कि पत्नी सानिया के भान्जे हनी से अवैध संबंध है. जिसके चलते दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ, करीब तीन वर्ष पहले सोनू की पत्नी सानिया घर से बिना बताए कही चली गई, जिसकी तलाश की गई लेकिन सानिया का कहीं भी पता नहीं चल सका, सोनू को संदेह था कि पत्नी सानिया को भगाने में भान्जे हनी का ही हाथ है.
बीती रात 11.30 बजे के लगभग भान्जा हनी उर्फ हिमान्शु ठाकुर घर आया, दोनों के बीच सानिया को लेकर फिर जमकर विवाद हुआ, यहां तक कि मारपीट होने लगी, इस बीच ही भान्जे हनी ने चाकू निकालकर मामा सोनू पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरु कर दिए, जिससे सोनू के गले, सिर, चेहरे, हाथ, सीने व पेट में गंभीर चोटें आई, सोनू पर हमला होते देख पिता अमावस अहिरवार सहित परिवार के अन्य सदस्यों में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने खून से लथपथ सोनू उर्फ दिनेश अहिरवार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सोनू की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर सोनू की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा: रुपए न मिलने पर बेटे ने की थी पिता की नृशंस हत्या
जबलपुर में संडे अनलॉक होने के साथ ही बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
जबलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने मचाया कोहराम, बयान बदलने किया प्राणघातक हमला, गाड़ी में तोडफ़ोड़
जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी
जियो मार्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जबलपुर की महिला व्यवसायी से 15 लाख की ठगी
Leave a Reply