नई दिल्ली. देश में महंगाई दिन पर दिन इस कदर बढ़ती जा रही है कि जनता का जीना मुहाल हो गया है. लगातार तेल के बढ़ते दामों से जनता को कई राहत नहीं मिल रही है. आज पेट्रोल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 35 पैसे लीटर महंगा हो गया है.
आज पेट्रोल के दाम बढ़ने के साथ अब दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपए हो गया है. हालांकि आज डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. अभी दिल्ली में डीजल 89.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं आरटीआई के जरिए ये जानकारी सामने आई है कि कोरोना काल के दौरान पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कस्टम और एक्साइज ड्यूटी से केंद्र सरकार की कमाई 56% से ज्यादा बढ़ी है. सरकार को इनडायरेक्ट टैक्स से करीब 2.88 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है.
2020-21 में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर 37 हजार 806 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी वसूली गई. वहीं सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से 4.13 लाख करोड़ की कमाई हुई, वहीं पेट्रोलियम पदार्थों के इंपोर्ट पर सीमा शुल्क के तौर पर 46 हजार करोड़ की कमाई हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं लग पा रही लगाम, फिर बढ़ी कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, तेल कंपनियों ने की भारी वृद्धि
तेल कंपनियों ने की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
नये रिकॉर्ड बनाने पर आमादा पेट्रोल और डीजल की कीमतें, फिर बढ़े भाव
नहीं मिला काम तो क्राइम पेट्रोल की 2 एक्ट्रेसेस ने पेइंग गेस्ट बनकर की चोरी
आम आदमी को रुलाने लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज फिर बढ़े दाम
Leave a Reply