पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित राइड टाउन क्षेत्र से एक चिटफंड कंपनी निवेशकों को 4 सौ दिन में चार गुना रकम वापस करने का लालच देकर 68 लाख रुपए लेकर भाग निकली. चार माह से निवेशकों को जमा रकम पर प्राफिट नहीं मिला तो वे आफिस पहुंचे, तो देखा कि कंपनी बंद हो चुकी है. कंपनी के बंद होने की खबर से निवेशक स्तब्ध रह गए, जिन्होने लार्डगंज थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कंपनी के संचालकों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार संजीवनी नगर निवासी गोविंद नागोत्रा ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह पेशे से किसान है, करीब डेढ़ वर्ष पहले छिंदवाड़ा निवासी सुनील आम्रवंशी जबलपुर आए तो उनकी मुलाकात हुई, पूर्व परिचित होने के कारण वे सुनील पर विश्वास भी करते रहे, सुनील के कहने पर गोविंद नागोत्रा मानस भवन राइट क्षेत्र स्थित नागल हाउस के प्रथम तल पर स्थित एडीवी मार्ट कंपनी पहुंची, जहां पर सुनील ने कंपनी के डायरेक्टर राकेशसिंह व राकेश गुप्ता से मुलाकात कराई, दोनों ने स्वयं को दमुआ छिंदवाड़ा निवासी बताते हुए कहा कि 15 वर्षो से प्रापर्टी, शेयर टे्रडिंग का काम करते है, यहां तक कि कहा कि वे रुपए निवेश करने पर एक प्रतिशत प्रतिदिन लाभ देते है, 400 दिन में ही रकम दुगुनी हो जाती है.
कंपनी गारंटी के तौर पर चेक देती है, पहले गोविंद नागोत्रा ने डेढ़ लाख रुपए जमा किए, लगातार रिटर्न मिलने पर उन्होने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 5 लाख 60 हजार रुपए और निवेश कर दिए, यहां तक कि गोविंद नागोत्रा ने अपने बालाघाट निवासी परिचितों के रुपए जमा कर दिए, इस तरह से कंपनी में करीब 68 लाख रुपए जमा कराए गए, कई निवेशकों ने तो अपनी जमीने, मकान तक गिरवी रखकर रुपया दिया, करीब चार माह से कंपनी ने कोई रिटर्न नहीं दिया, जिसपर पहले तो कंपनी में फोन करके बात करना चाहा तो किसी ने फोन भी नही उठाया, जिससे चिंतित हुए लोग जब आफिस पहुंचे तो वहां पर ताला लगा मिला, अपना रुपया डूबता नजर आने पर पीडि़तों ने लार्डगंज थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने कंपनी के राकेशसिंह, राकेश गुप्ता, गोविंद पटैल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
किसी और के फार्म हाउस में विजिट कराया-
पुलिस अधिकारियों की माने तो कंपनी के डायरेक्टरों ने निवेशकों को चरगवां रोड स्थित किसी और के 20 एकड़ फार्म हाउस का विजिट तक करा दिया, जिससे निवेशकों को और विश्वास हो गया कि कंपनी फ्राड नहीं क रेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply