पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित घमापुर क्षेत्र में रहने वाली महिला के पास पश्चिम बंगाल से आए फोन पर ठग ने बातचीत करते हुए आंध्रप्रदेश के बैेंक खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर कर लिए. रुपए ट्रांसफर किए जाने का मैसेज आते हुए महिला स्तब्ध रह गई, उन्होने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने ठग के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार द्वारका नगर झंडा चौक निवासी अंजली नाहर का तुलाराम चौक स्थित स्टेट बैंक में खाता है, उन्होने अपने मोबाइल पर फोन पे डाउनलोड किया है, जिसके चलते वे फोन पे से ही पेमेंट करती है, कुछ समय पहले फोन पे में दिक्कत आने के कारण उन्होने कस्टमर केयर में शिकायत की, इसके बाद मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल करके अपने आप को कस्टमर केयर का अधिकारी बताते हुए जानकारी प्राप्त कर ली, रिफंड आईडी नम्बर, शिकायत नम्बर मांगकर खाते हुए रुपए निकाल लिए, इस संबंध में सायबर सेल में शिकायत करने के बाद जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि जिस नम्बर से फोन आया था वह पुरनंदरपुर कुसई पियशाला सुरीली वीरभूमि पश्चिम बंगाल से किया गया है, जो शफा नगर इलेंद्र कुमारगंज दक्षिण मिदनापुर पश्चिम बंगाल निवासी अमीना खातून के नाम पर दर्ज है और रुपया आंध्रप्रदेश निवासी गन्नाबरम तालुक टी के खाते में ट्रांसफर हुआ है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
बिगड़ रहा मौसम : दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
Leave a Reply