पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कटनी-दमोह मार्ग पर देर रात उस वक्त चीख पुकार मच गई जब सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर से इनोवा कार टकरा गई, हादसे में कार सवार किसान नेता व ट्रेक्टर सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, दुर्घटना होते देख आसपास से गुजर रहे लोगों सहित अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने सभी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों को भरती कर उपचार शुरु कर दिया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी की ओर से इनोवा कार दमोह के लिए रवाना हुई, कार जब घाट पिपरिया की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर से टकरा गई, दुर्घटना में श्रमिकों से भरा ट्रेक्टर पलट गया, वहीं कार के परखच्चे उड़ गए, चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों सहित राह चलते लोग भी पहुंच गए, जिन्होने घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं ट्रेक्टर सवार की मौत हुई है, इसके अलावा तीन लोगों के शरीर पर चोटें आई है, पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि कार सवार मृतक बिहार भाजपा किसान मोर्चा के नेता है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेक्टर में सवार श्रमिक खेत से बोनी करके घर के लिए आ रहे थे, रास्ते में चालक ट्रेक्टर को सड़क किनारे खड़ा करके लघुशंका के लिए चला गया था, इस बीच यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद दमोह-कटनी रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रे न की मदद से हटवाया, इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply