पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम पिपरिया कला बेलखेड़ा मं देर रात उस वक्त संदीप साहू के घर में अफरातफरी, भगदड़ मच गई, जब पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस ने मौके से करीब 419 अनारेक्स कफ सिरप व बिक्री के 8 हजार रुपए बरामद किए है. संदीप साहू प्रतिबंधित उक्त कप सिरप को लम्बे समय से अपने घर से बेच रहा था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पिपरिया कला बेलखेड़ा में संदीप साहू उम्र 38 वर्ष अपने घर में ही मेडिकल स्टोर दुकान से नशे का कफ सिरप बेचता रहा, बीती रात भी संदीप द्वारा लोगों को उक्त सिरफ बेचा जा रहा था, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिसे देख संदीप ने दौड़ लगा दी. पुलिस ने पीछा करते हुए संदीप को पकड़कर घर की तलाशी ली तो वहां से करीब 100 एमएल की 419 अनारेक्स कप सिरप व बिक्री के 8 हजार रुपए मिले. पुलिस ने संदीप के खिलाफ धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत कार्यवाही की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply