पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. मध्यप्रदेश के सागर स्थित ग्राम झारई में बी-फार्मा की छात्रा अंकिता द्वारा शादी से इंकार किए जाने से गुस्साए पिता अशोक वैश्य ने गोली मार दी. बेटी अंकिता को गोली लगते देख मां सहित अन्य परिजनों में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अशोक वैश्य को हिरासत में ले लिया है. घटना को लेकर आज सुबह से ही क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झारई थाना बहरोल जिला सागर अशोक वैश्य की बेटी अंकिता भोपाल में रहकर बी-फार्मा की पढ़ाई कर रही है, कोरोना काल के चलते कालेज बंद होने के कारण वह अपने घर झारई आ गई, बेटी अंकिता की उम्र को देखते हुए पिता अशोक वैश्य उसकी शादी करने के लिए लड़का तलाश रहे थे, लेकिन अंकिता शादी नहीं करना चाहती थी, जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहा, आज सुबह 8 बजे के लगभग अशोक वैश्य की पत्नी पुष्पलता घर के आंगन में पौधे लगा रही थी, इस बात पर अशोक व उनकी पत्नी के बीच विवाद होने लगा, माता-पिता के बीच विवाद होते देख अंकिता उर्फ अंकू बीच बचाव करने पहुंच गई. अंकिता ने अपनी मां पुष्पलता का पक्ष पिता से बहस शुरु कर दी, बेटी अंकिता द्वारा बहस किए जाने से पिता अशोक वैश्य गुस्से से आग बबूला हो गए और वे बंदूक निकालकर ले आए, घबराई अंकिता भागकर किचन में छिप गई, तलाश करते हुए अशोक वैश्य किचन में पहुंचे और बेटी अंकिता को गोली मार दी, जिससे अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई, बेटी को गोली लगते देख मां पुष्पलता चीख पड़ी, शोर सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग घरों से निकल आए, देखा तो अंकिता खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने अशोक वैश्य को हिरासत में ले लिया, पुलिस को पूछताछ में अशोक वैश्य ने बताया कि बेटी अंकिता आए दिन गाली गलौज करती रही, शादी की बात पर झगड़ा करने लगती थी. पुलिस को यह जानकारी लगी कि अशोक वैश्य की अंकिता सहित तीन बेटियां व एक बेटा है. अंकिता का भाई, चाचा व अन्य लोग रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, जिसके चलते घर में अंकिता, उनकी मां पुष्पलता व पिता अशोक वैश्य ही रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
Leave a Reply