पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बच्चों का दाल, दलिया डेयरी में मवेशियों को खिलाए जाने के मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया है, इसके अलावा दो परियोजना अधिकारी व चार पर्यवेक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी आशीष साहू को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि ग्राम खैरी अधारताल स्थित सिडाना डेयरी में बच्चों को वितरित किया जाने वाला दाल, दलिया उतारा जाता था, इस बात का खुलासा 8 जुलाई को अधारताल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने किया था, मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कराई गई, इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के दो परियोजना अधिकारी, चार सुपरवाईजर व 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दोषी मिलने पर बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया गया , जांच में यह बात सामने आई कि आंगनबाड़ी के बच्चों को वितरित किया जाने वाला पोषण आहार सांठगांठ से ग्राम खैरी स्थित सिडाना डेयरी में पहुंचाया जा रहा था. खासबात तो यह भी रही कि डेयरी से जब्त पोषण आहार की स्टॉक रजिस्टर में प्रविष्ठी ही नही रही, इसी तरह वितरण रजिस्टर में भी हितग्राहियों के हस्ताक्षर भी नहीं मिले, एक बोरी अनाज 300 रुपए में बेचा जाता रहा, डेयरी से करीब 50 बोरी बरामद की गई थी.
जांच कमेटी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने परियोजना अधिकारी रीतेश दुबे, श्रद्धा चौकसे, के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा संभागायुक्त से की है, वहीं पर्यवेक्षक रत्नावली शर्मा, श्वेता तिवारी, वर्षा साहू, सविता अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किए है. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किस्बा अंजुम, रंजना श्रीवास्तव, पिंकी कश्यप, शिवांसी ठाकुर, सुरेखा राठौर, प्रेमलता, श्रद्धा कोरी, रीति सिंह, माया गौतम, श्रद्धा सोनकर को बर्खास्तगी का कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मामले में दोषी पाए गए पार्वती स्व सहायता समूह व गौरी स्व सहायता समूह को ब्लैक लिस्ट करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर ने दिए है. इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष साहू उम्र 42 वर्ष निवासी करमेता माढ़ोताल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभी मामले में गोलू सिडाना व रोशन पटैल को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
Leave a Reply