गुप्त नवरात्रि में तंत्र शास्त्र के अनुसार इस
दौरान किए गए सभी तंत्र प्रयोग शीघ्र ही फल देते हैं.
यदि आप गरीब हैं और धनवान होना चाहते हैं गुप्त
नवरात्रि इसके लिए बहुत ही श्रेष्ठ समय है. नीचे लिखे
टोटके को विधि-विधान से करने से
आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होगी.
टोटका——–
गुप्त नवरात्रि में पडऩे वालेशुक्रवार को रात 10 बजे के
बाद सभी कार्यों से निवृत्त होकर उत्तर
दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं. अपने
सामने तेल के 9 दीपक जला लें. ये दीपक साधनाकाल
तक जलते रहने चाहिए. दीपक के सामने लाल चावल
की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर
उसका कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें. उसके बाद
एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर
उसका पूजन करें. श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर
स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित
कर दें. इस प्रयोग से धनागमन होने लगेगा.
——–माँ शक्ति को प्रसन्न करने का प्रमुख मंत्र——-
धूप दीप प्रसाद माता को अर्पित करें
रुद्राक्ष की माला से ग्यारह माला का मंत्र जप करें
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
मंत्र-ॐ ह्रीं सर्वैश्वर्याकारिणी देव्यै नमो नम:
पेठे का भोग लगाएं
दस महाविद्याओं से पाइए मनचाही कामना—–
———————काली———————-
लम्बी आयु,बुरे ग्रहों के प्रभाव,कालसर्प,मंगलीक
बाधा,अकाल मृत्यु नाश आदि के लिए
देवी काली की साधना करें
हकीक की माला से मंत्र जप करें
नौ माला का जप कम से कम करें
मंत्र-क्रीं ह्रीं ह्रुं दक्षिणे कालिके स्वाहा:
———————तारा———————–
तीब्र बुद्धि रचनात्मकता उच्च शिक्षा के लिए करें
माँ तारा की साधना
नीले कांच की माला से मंत्र जप करें
बारह माला का जप करें
मंत्र-ॐ ह्रीं स्त्रीं हुम फट
——————-त्रिपुर सुंदरी——————–
व्यक्तित्व विकास पूर्ण स्वास्थ्य और सुन्दर काया के
लिए त्रिपुर सुंदरी देवी की साधना करें
रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें
दस माला मंत्र जप अवश्य करें
मंत्र-ॐ ऐं ह्रीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नमः
——————भुवनेश्वरी————————
भूमि भवन बाहन सुख के लिए
भुबनेश्वरी देवी की साधना करें
स्फटिक की माला का प्रयोग करें
ग्यारह माला मंत्र जप करें
मन्त्र-ॐ ह्रीं भुबनेश्वरीयै ह्रीं नमः
——————छिन्नमस्ता———————-
रोजगार में सफलता,नौकरी पद्दोंन्ति के लिए
छिन्नमस्ता देवी की साधना करें
रुद्राक्ष की माला से मंत्र जप करें
दस माला मंत्र जप करना चाहिए
मंत्र-ॐ श्रीं ह्रीं ऐं वज्र वैरोचानियै ह्रीं फट स्वाहा:
—————–त्रिपुर भैरवी———————–
सुन्दर पति या पत्नी प्राप्ति,प्रेम विवाह,शीघ्र
विवाह,प्रेम में सफलता के लिए त्रिपुर
भैरवी देवी की साधना करें
मूंगे की माला से मंत्र जप करें
पंद्रह माला मंत्र जप करें
मंत्र-ॐ ह्रीं भैरवी कलौं ह्रीं स्वाहा:
——————धूमावती————————
तंत्र मंत्र जादू टोना बुरी नजर और भूत प्रेत आदि समस्त
भयों से मुक्ति के लिए धूमावती देवी की साधना करें
मोती की माला का प्रयोग मंत्र जप में करें
नौ माला मंत्र जप करें
मंत्र-ॐ धूं धूं धूमावती देव्यै स्वाहा:
—————–बगलामुखी———————–
शत्रुनाश,कोर्ट कचहरी में विजय,प्रतियोगिता में
सफलता के लिए माँ बगलामुखी की साधना करें
हल्दी की माला या पीले कांच
की माला का प्रयोग करें
आठ माला मंत्र जप को उत्तम माना गया है
मन्त्र-ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै ह्लीं ॐ नम:
——————-मातंगी————————-
संतान प्राप्ति,पुत्र प्राप्ति आदि के लिए
मातंगी देवी की साधना करें
स्फटिक की माला से मंत्र जप करें
बारह माला मंत्र जप करें
ॐ ह्रीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्रीं स्वाहा:
——————-कमला————————
अखंड धन धान्य प्राप्ति,ऋण नाश और
लक्ष्मी जी की कृपा के लिए
देवी कमला की साधना करें
कमलगट्टे की माला से मंत्र जप करें
दस माला मंत्र जप करना चाहिए
मंत्र-हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:गुप्त नवरात्रि टोने-टोटकों के लिए बहुत ही उत्तम समय
रहता है. गुप्त नवरात्रि में तंत्र शास्त्र के अनुसार इस
दौरान किए गए सभी तंत्र प्रयोग शीघ्र ही फल देते हैं.
यदि आप गरीब हैं और धनवान होना चाहते हैं गुप्त
नवरात्रि इसके लिए बहुत ही श्रेष्ठ समय है. नीचे लिखे
टोटके को विधि-विधान से करने से
आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होगी.
टोटका——–
गुप्त नवरात्रि में पडऩे वालेशुक्रवार को रात 10 बजे के
बाद सभी कार्यों से निवृत्त होकर उत्तर
दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं. अपने
सामने तेल के 9 दीपक जला लें. ये दीपक साधनाकाल
तक जलते रहने चाहिए. दीपक के सामने लाल चावल
की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर
उसका कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें. उसके बाद
एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर
उसका पूजन करें. श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर
स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित
कर दें. इस प्रयोग से धनागमन होने लगेगा.
——–माँ शक्ति को प्रसन्न करने का प्रमुख मंत्र——-
धूप दीप प्रसाद माता को अर्पित करें
रुद्राक्ष की माला से ग्यारह माला का मंत्र जप करें
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
मंत्र-ॐ ह्रीं सर्वैश्वर्याकारिणी देव्यै नमो नम:
पेठे का भोग लगाएं
दस महाविद्याओं से पाइए मनचाही कामना—–
———————काली———————-
लम्बी आयु,बुरे ग्रहों के प्रभाव,कालसर्प,मंगलीक
बाधा,अकाल मृत्यु नाश आदि के लिए
देवी काली की साधना करें
हकीक की माला से मंत्र जप करें
नौ माला का जप कम से कम करें
मंत्र-क्रीं ह्रीं ह्रुं दक्षिणे कालिके स्वाहा:
———————तारा———————–
तीब्र बुद्धि रचनात्मकता उच्च शिक्षा के लिए करें
माँ तारा की साधना
नीले कांच की माला से मंत्र जप करें
बारह माला का जप करें
मंत्र-ॐ ह्रीं स्त्रीं हुम फट
——————-त्रिपुर सुंदरी——————–
व्यक्तित्व विकास पूर्ण स्वास्थ्य और सुन्दर काया के
लिए त्रिपुर सुंदरी देवी की साधना करें
रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें
दस माला मंत्र जप अवश्य करें
मंत्र-ॐ ऐं ह्रीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नमः
——————भुवनेश्वरी————————
भूमि भवन बाहन सुख के लिए
भुबनेश्वरी देवी की साधना करें
स्फटिक की माला का प्रयोग करें
ग्यारह माला मंत्र जप करें
मन्त्र-ॐ ह्रीं भुबनेश्वरीयै ह्रीं नमः
——————छिन्नमस्ता———————-
रोजगार में सफलता,नौकरी पद्दोंन्ति के लिए
छिन्नमस्ता देवी की साधना करें
रुद्राक्ष की माला से मंत्र जप करें
दस माला मंत्र जप करना चाहिए
मंत्र-ॐ श्रीं ह्रीं ऐं वज्र वैरोचानियै ह्रीं फट स्वाहा:
—————–त्रिपुर भैरवी———————–
सुन्दर पति या पत्नी प्राप्ति,प्रेम विवाह,शीघ्र
विवाह,प्रेम में सफलता के लिए त्रिपुर
भैरवी देवी की साधना करें
मूंगे की माला से मंत्र जप करें
पंद्रह माला मंत्र जप करें
मंत्र-ॐ ह्रीं भैरवी कलौं ह्रीं स्वाहा:
——————धूमावती————————
तंत्र मंत्र जादू टोना बुरी नजर और भूत प्रेत आदि समस्त
भयों से मुक्ति के लिए धूमावती देवी की साधना करें
मोती की माला का प्रयोग मंत्र जप में करें
नौ माला मंत्र जप करें
मंत्र-ॐ धूं धूं धूमावती देव्यै स्वाहा:
—————–बगलामुखी———————–
शत्रुनाश,कोर्ट कचहरी में विजय,प्रतियोगिता में
सफलता के लिए माँ बगलामुखी की साधना करें
हल्दी की माला या पीले कांच
की माला का प्रयोग करें
आठ माला मंत्र जप को उत्तम माना गया है
मन्त्र-ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै ह्लीं ॐ नम:
——————-मातंगी————————-
संतान प्राप्ति,पुत्र प्राप्ति आदि के लिए
मातंगी देवी की साधना करें
स्फटिक की माला से मंत्र जप करें
बारह माला मंत्र जप करें
ॐ ह्रीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्रीं स्वाहा:
——————-कमला————————
अखंड धन धान्य प्राप्ति,ऋण नाश और
लक्ष्मी जी की कृपा के लिए
देवी कमला की साधना करें
कमलगट्टे की माला से मंत्र जप करें
दस माला मंत्र जप करना चाहिए
मंत्र-हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:
Astro nirmal
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नवरात्रि की नवमी के दिन हवन अवश्य करें
नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि एवं प्रमुख व्रत एवं त्योहार
महाशिवरात्रि एवं शिव नवरात्रि महोत्सव 2021
गुप्त नवरात्रि मे ये उपाय करने से मां जगदम्बा आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण करेगी
संवत 2077 की आखिरी नवरात्रि में बनेंगे 5 शुभ योग, तिथि बढ़ने से 10 दिन का रहेगा ये पर्व?
Leave a Reply