जबलपुर. रेल प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल से चलने वाली चार फेस्टिवल ट्रेनों को दिसम्बर माह तक विस्तार देने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में जबलपुर-कोयम्ब्टूर, जबलपुर-पुणे, जबलपुर बांद्रा टर्मिनस व हबीबगंज (भोपाल)- अगरतला ट्रेन शामिल है. यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी. बढ़ी हुई अवधि की विस्तृत जानकारी निम्न है.
गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनाँक 30 जुलाई 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनाँक 02 अगस्त 2021 से 03 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित.
गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनाँक 01 अगस्त 2021 से 26 दिसंबर 2021 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनाँक 02 अगस्त 2021 से 27 दिसबंर 2021 तक के लिए विस्तारित.
गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनाँक 30 जुलाई 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) दिनाँक 31 जुलाई 2021 से 01 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित.
गाड़ी संख्या 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनाँक 29 जुलाई 2021 से 30 दिसम्बर 2021 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से हबीबगंज स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनाँक 01अगस्त 2021 से 02 जनवरी 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में मर्सीडीज दिलाने हड़प लिए एक करोड़ रुपए..!
एमपी में अब घर के झगड़े भी ऑनलाइन सुलझेगें, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर से होगी शुरुआत..!
एमपी के जबलपुर में रिटायर्ड जीसीएफ अधिकारी की हत्या: मोबाइल फोन के चार्जर से गला घोंटकर मारा
Leave a Reply