लिविंगस्टोन ने मारा क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का, 122 मीटर दूर स्टेडियम के पार गिरी गेंद

लिविंगस्टोन ने मारा क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का, 122 मीटर दूर स्टेडियम के पार गिरी गेंद

प्रेषित समय :16:04:53 PM / Mon, Jul 19th, 2021

नई दिल्ली. इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान पर 45 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहा. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 200 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पायी.

इंग्लैंड के दोनों लेग स्पिनरों आदिल राशिद (30 रन देकर दो) और मैट पार्किन्सन (25 रन देकर एक) ने पाकिस्तान पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें ऑफ स्पिनर मोईन अली  का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने तीन ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किये. तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. हालांकि इस मैच का आकर्षण लियाम लिविंगस्टोन का छक्का रहा.

पिछले टी20 मैच में लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे लिविंगस्टोन ने दूसरे मैच में भी धमाकेदार पारी खेली. लिविंगस्टोन ने अपने 38 रनों की पारी में दो चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका एक छक्का 122 मीटर लंबा था और गेंद स्टेडियम के पार जाकर गिरी.

मैच का 16वां ओवर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ डालने आए. उनकी पहली ही गेंद पर लिविंगस्टोन ने खड़े-खड़े सामने की ओर इतना लंबा छक्का लगाया कि गेंद एमरल्ड स्टेडियम की तीसरी मंजिल के ऊपर से होते हुए रग्बी मैदान में जाकर गिरी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IPL के मेगा ऑक्शन की तारीख तय, 2 नई टीमों के 50 और खिलाड़ी टी20 लीग में खेल सकेंगे

आईसीसी की घोषणा: 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप

बीसीसीआई का ऐलान: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में नहीं यूएई में होगा

इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में हराकर किया क्लीन स्वीप, डेविड मलान की तूफानी पारी

भारत का श्रीलंका दौरा की तारीख तय, 13 जुलाई को पहला वन-डे, 21 से शुरू होगी टी20 सीरीज

आईसीसी ने मानी बीसीसीआई की बात, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 28 जून तक का समय दिया

Leave a Reply