नई दिल्ली. वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना के दाम में 40 रुपए की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 49 हजार 140 रुपए हो गई है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत अब 68 हजार 710 रुपए हो गई है.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 97 रुपये की गिरावट के साथ 66,856 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 66,953 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.39 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों की बात करें तो यहां हाजिर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 1,818.25 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी बॉन्ड में गिरावट से भी सोने को समर्थन मिला. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लेटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 1,077.98 डॉलर हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी के दाम भी हुये कम
सोने के भाव में आया उछाल, चांदी भी चमकी
एमपी का भू सर्वेक्षण अधिकारी निकला करोड़पति, लोकायुक्त के छापे में मिली सोने की ईंट, 80 लाख नगद
सोने-चांदी की कीमत में आया उछाल, गोल्ड में हुई 100 रुपये की बढ़त
जबलपुर के किसान के घर से लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर चोरी
सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी में गिरावट
खुशखबरी! सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट, ₹8,750 सस्ता हुआ सोना
Leave a Reply