पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं मुनि श्री निरोग सागर जी महाराज का हुआ जबलपुर आगमन, चातुर्मास करेंगे

पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं मुनि श्री निरोग सागर जी महाराज का हुआ जबलपुर आगमन, चातुर्मास करेंगे

प्रेषित समय :20:25:38 PM / Fri, Jul 23rd, 2021

जबलपुर. पूज्य श्रीमदआचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज एवं  मुनि श्री निरोग सागर जी महाराज, मुनि श्री निरामय सागर जी महाराज, मुनि श्री निस्सीम सागर जी महाराज, मुनि श्री  शीतल सागर जी महाराज का पावन वर्षायोग चातुर्मास हेतु आज शुक्रवार 23 जुलाई को मंगल प्रवेश संस्कारधानी जबलपुर की पावनधरा पूर्णायु दयोदय तीर्थ तिलवाराघाट पर संध्या 4.45 पर पर हुआ. आचार्य श्री व अन्य मुनि संस्कारधानी में चातुर्मास करेंगे.

प्रात: आचार्य श्री की आहार चर्या महाराष्ट्र नंदुरबार से पधारे श्रद्धालु परिवार के यहां सुबह डगडगा ग्राम में संपन्न हुई, रोहतक से आये विवेक जैन एवं अरविंद जैन ने आचार्य श्री को शास्त्र अर्पित किये. दोपहर 2.00 बजे डगडगा से विहार के  दौरान देवजी नेत्रालय के समीप आचार्य श्री का डॉ पवन स्थापक एवं शहर के गणमान्य चिकित्सकों ने आरती उतारी. आचार्य श्री के आगमन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्यवस्थित श्रंखला बनाकर रोड के दोनों तरफ खड़े होकर दर्शन लाभ ले रहे थे. इस दौरान विधायक संजय यादव एवं विधायक विनय सक्सेना, पूर्व मंत्री शरद जैन, केंद्र सरकार पर्यटन मंत्रालय के सचिव राहुल जैन, तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात जी, मुंबई एवं सूरत से आए राजा भैया ने  आचार्य श्री के दर्शन प्राप्त किए एवं आशीर्वाद लिया.

23 जुलाई शनिवार सुबह के कार्यक्रम

दयोदय तीर्थ गौशाला में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रात: 8.30 बजे आचार्य श्री का पूजन एवं संक्षिप्त प्रवचन होगा. आहार चर्या सुबह 9.30 प्रारंभ होगी. समाज के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सीमित संख्या में श्रद्धालु प्रात: 8.30 बजे आचार्य श्री के दर्शन लाभ ले सकते हैं. उसके पश्चात दयोदय गौशाला में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. श्री दि.जैन संरक्षिणी सभा, पूर्णायु, प्रतिभास्थली, दयोदय तीर्थगौशाला, श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा, जैन नवयुवक सभा जबलपुर, सकल जैन समाज जबलपुर  एवं नगर की सभी जैन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित किया. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल प्रात: 8.00 बजे आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त करने दयोदय गौशाला पहुंच रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चक्रवात के कारण पानी के बादल महाराष्ट्र से बैतूल, छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर की ओर बढ़ा, रेड एलर्ट जारी

जबलपुर में बरगी डैम की नहर में डूबे युवक का शव 6 किलोमीटर दूर मिला..!

प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा: कार्यकर्ताओं के सहयोग से जबलपुर को आगे ले जाएगें

जबलपुर में बरगी डैम की नहर में डूबे युवक का 6 किलोमीटर दूर मिला..!

जबलपुर मेें प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी ने किया शादी से इंकार..!

जबलपुर में पकड़ा गया वाहन चोर गिरोह, 17 दो पहिया वाहन मिले

जबलपुर में ईद के मौके पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहर में डूबा..!

एमपी के जबलपुर में अभाविप के दो गुटों में टकराव: भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल, देखें वीडियो

Leave a Reply