पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित दयोदय तीर्थ गौशाला में चातुर्मास हेतु विराजमान राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागर महाराज ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने गुरु ज्ञान सागर महाराज की जयकारा के साथ सुवचन प्रारम्भ किए, महाराज जी ने कहा कि जिस तरह से दूध घी निकाला जाता है दूध से प्रथक घी ऊपर इसलिए आ जाता है क्योंकि वह दूसरे के संपर्क में शुद्ध हो जाता है, यदि एक कटोरा घी पर 10-20 किलो दूध भी रख दिया जाए तो फिर भी दूध नीचे ही रह जाता है और घी ऊपर ही रहता है, दूध से पृथक होने पर भी घी, दूध को पीड़ा नहीं देता, संघर्ष नहीं करता, दूध यह कह सकता है कि मेरे ऊपर आप क्यों बैठे हो, घी का कहना है कि मेरा आज तक का जीवन इसी दूध में रहा है जब तक दूध में रहूंगा मेरा अस्तित्व दूध ही होगा, सुगंधी भी दूध में नहीं होती घी में ही होती है आरती भी दूध से नहीं जलाई जा सकती गुणवत्ता बढऩे पर घी से ही आरती उतारी जाती है.
धन्य है ऐसे गुरु और उनकी गौरव गाथा, महान गुरुओं की गौरव गाथा शब्दों में नहीं लिखी जा सकती गुरु भी बिना कष्ट दिए बिना किसी को आहत किये शिष्यों का निर्माण करते हैं. तभी तीन लोकों में उनकी गौरव गाथा गाई जाती है और उसी को गुरु कहते हैं कोई भी गुरु बनता है तो गुरु बनता है तो पहले शिष्य होता है फिर गुरुत्व को प्राप्त करता है . मानव सन्मार्ग को बताने वाला गुरु कभी छाती पर हाथ रखकर नहीं कहता कि मैंने तेजस्वी शिष्यों का निर्माण किया है, उसी तरह जिस तरह दूध बस घी को गुण युक्त बनाकर अपने से प्रथक कर देता है गुरु गुणों की खान होती है ऐसी साधना ऐसे साधक और ऐसी साधना करने वालों की प्रशंसा करने वालों को हम हमेशा याद रखते हैं. दिगंबर जैन संरक्षणी सभा की ओर से श्रीफल अर्पित कर आचार्य श्री से जबलपुर में ही चातुर्मास का निवेदन किया गया. आचार्य श्री की आहार चर्या का सौभाग्य जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद, सौरभ जैन नन्नू को प्राप्त हुआ.
केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने आर्शीवाद प्राप्त किया-
दयोदय तीर्थ में प्रात: केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के ट्रस्टी आलोक जैन, केंद्रीय जल शक्ति सचिव राहुल जैन, ममलेश शर्मा, राजकुमार सिंह, प्रतिज्ञा पटेल ने आचार्य श्री से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त किया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु आशीर्वाद प्राप्त कर मैं धन्य हुआ. आचार्य श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य डॉक्टर सुहास शाह मुम्बई एवं शीतल दोषी पूना को प्राप्त हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
Leave a Reply