मप्र का पहला एनक्यूएएस सर्टिफाइड केंद्र बना जबलपुर के कटंगी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

मप्र का पहला एनक्यूएएस सर्टिफाइड केंद्र बना जबलपुर के कटंगी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रेषित समय :11:28:33 AM / Sat, Jul 24th, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश में जबलपुर के पाटन में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी प्रथम संस्था है जिसका नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्विस हेतु भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड किया गया है.गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते विगत 12 जून को भारत सरकार द्वारा अधिकृत डॉ. मनीष प्रियदशीज़्, दिल्ली एवं डॉ. मिजाज़् फैजल अहमद उत्तरप्रदेश द्वारा कटंगी स्वास्थ्य केंद्र का अससमेंट किया गया.

डॉ. प्रियदर्शी एवं डॉ अहमद द्वारा अपने अससमेंट में पीएससी कटंगी के कार्यों की जमकर तारीफ की थी. जिसके परिणाम स्वरूप आज भारत सरकार द्वारा कटंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्विस से नवाजा गया.

दरअसल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी के अससमेंट हेतु कुल 6 विभागों में वर्गीकृत किया गया था. जिसमें मुख्यत: ओपीडी, आईपीडी, एनएचपी, लेबर रूम, लैब, जनरल एडमीनिस्ट्रेशन को सम्मिलित किया गया था, सभी विभागों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा अपने अपने कार्य को भलीभांति पूर्ण किया.

6 विभागों ने इस प्रकार उपलब्धि प्राप्त की-

ओपीडी -98%

IPD-90%

लैब - 95%

NHP- 97%

लेबर रूम - 94%

General एडमिनिस्ट्रेशन - 89%

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में भारी बारिश जबलपुर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस रद्द

चक्रवात के कारण पानी के बादल महाराष्ट्र से बैतूल, छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर की ओर बढ़ा, रेड एलर्ट जारी

जबलपुर में बरगी डैम की नहर में डूबे युवक का शव 6 किलोमीटर दूर मिला..!

प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा: कार्यकर्ताओं के सहयोग से जबलपुर को आगे ले जाएगें

जबलपुर में बरगी डैम की नहर में डूबे युवक का 6 किलोमीटर दूर मिला..!

पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं मुनि श्री निरोग सागर जी महाराज का हुआ जबलपुर आगमन, चातुर्मास करेंगे

Leave a Reply