पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में कोरोना बे्रेक के बाद 25 जुलाई को पीएसपी की परीक्षा होने जा रही है, जिसके लिए बनाए गए 55 केन्द्रो में 22 हजार परीक्षार्थी शामिल होगें. परीक्षा दो सत्रों मेें होगी जिसमें पहला सत्र सुबह 10 से 12 बजे व दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक होगा. तीन परीक्षा केन्द्र कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए है, परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी को कोरोना मुक्त होने का शपथ पत्र देना होगा साथ ही हर सेंटर पर एक अतिरिक्त कक्ष कोविड संदिग्धों के लिए रिजर्व होगा.
बताया गया है कि मध्यप्रदेा लोक सेवा आयोग ने विपिन ब्यौहार को संभागीय पर्यवेक्षक बनाया है. अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल नंबर 9425865005 जारी किया गया है. किसी भी समस्या पर वे इस नंबर पर शिकायत या मदद प्राप्त कर सकेंगे. संभागीय कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने सभी केंद्रों पर सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. 55 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 22 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र में हर अभ्यर्थी को शपथ पत्र भरना होगा कि वे कोविड संक्रमित नहीं है.
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी. सामान्य अध्ययन का प्रथम प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सामान्य अभिरूचि परीक्षण का द्वितीय पेपर दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगा. शहर में कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग से पीएसएम कॉलेज हाईकोर्ट के पास, सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल मरियम चौक, सिविल लाइन और शासकीय रानी दुर्गावती गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर गढ़ा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. तीनों ही परीक्षा केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
Leave a Reply