महाकाल मंदिर पर आतंकियों की नज़र, दिल्ली से आई IB टीम ने एक संदिग्ध को दबोचा

महाकाल मंदिर पर आतंकियों की नज़र, दिल्ली से आई IB टीम ने एक संदिग्ध को दबोचा

प्रेषित समय :08:03:04 AM / Sun, Jul 25th, 2021

उज्जैन. सावन के पावन महीने में आतंकियों की नापाक नजर उज्जैन महाकाल मंदिर पर है. इंटेलिजेंस इनपुट पर लखनऊ और दिल्ली के आईबी अफसरों की टीम ने मंदिर में सुरक्षा बंदोबस्त की जानकारी ली और निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण के दौरान लगातार रैकी कर रहे एक संदिग्ध युवक को भी पकड़ा है. सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद लखनऊ और दिल्ली से आए IB के अफसरों ने उज्जैन मंदिर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था को खुद देखा. जब आईबी के अधिकारी मंदिर का निरीक्षण कर रहे थे. उस दौरान एक संदिग्ध युवक लगातार उन अफसरों के मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बना रहा था.

सूत्रों के अनुसार जब लखनऊ, दिल्ली से आए आईबी के अफसरों की टीम मंदिर के अंदर बाहर का निरीक्षण कर रही थी. उस दौरान उनके साथ स्थानीय सीएसपी और उनकी टीम भी मौजूद थी. CSP सीएसपी के हमराह उपेंद्र सिंह भदोरिया लगातार उस संदिग्ध युवक पर नजर बनाए हुआ था, जो लगातार आईबी के अफसरों के निरीक्षण करने के दौरान मोबाइल फोन से तस्वीरें और वीडियो ले रहा था. भीड़-भाड़ वाले मंदिर के हिस्से में भदौरिया ने उसे इसलिए नहीं पकड़ा, क्योंकि वहां तनाव पैदा हो सकता था. जैसे ही संदिग्ध युवक मंदिर के बाहरी हिस्से की तरफ अधिकारियों के पीछे-पीछे गया. बस उसी दौरान उपेंद्र सिंह भदोरिया ने उसे दबोच लिया.

जब मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और आईबी के अधिकारियों ने उसका मोबाइल फोन देखा तो उसमें अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो था. इसके अलावा भी महाकाल के उसके पास अलग-अलग हिस्सों के वीडियो और तस्वीरे भी थीं. सूत्रों ने यह भी बताया कि संदिग्ध युवक के पास जो उसकी आईडी थी वह भी फर्जी पाई गई. युवक ने आईडी के जरिए अपनी पहचान छुपाई थी. फिलहाल सुरक्षा एजेंसी युवक से पूछताछ कर रही है. इधर, सीएसपी के साथ तैनात होमगार्ड जवान उपेंद्र सिंह भदौरिया को इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी उज्जैन सम्मानित भी करेंगे. इसके लिए सीएसपी ऑफिस से एक पत्र उज्जैन एसपी कार्यालय भेजा जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात: अहमदाबाद में सिलेंडर फटने से 9 लोगों की झुलसकर मौत, मरने वालों में 4 बच्चे भी, सभी मृतक एमपी के निवासी

एमपी के जबलपुर अब डेंगू का अटैक, दो नए मरीज मिले

एमपी के बक्सवाहा में 25 से 30 हजार साल पुरानी है यहां मिली रॉक पेंटिंग, चंदेल और कल्चुरी काल की मूर्तियां भी मिली, आर्कियोलॉजी सर्वे रिपोर्ट में खुलासा

एमपी के विदिशा में भारी बारिश, बाढ़ के हालात, कई घर डूबे, गिरे, पूरे प्रदेश में होगी भारी बारिश

अब एमपी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की फरलो स्कीम लागू करेगी शिवराज सरकार, अधिकारी-कर्मचारी 5 साल का ब्रेक लेकर प्राइवेट जॉब या बिजनेस कर सकेगें

एमपी के महाकाल मंदिर में अब खुदाई में मिले नरकंकाल, हड्डियां..!

एमपी के जबलपुर में अभाविप के दो गुटों में टकराव: भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल, देखें वीडियो

Leave a Reply