लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते रिश्वत के 50 हजार रुपए फेेंककर भागा परियोजना अधिकारी

लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते रिश्वत के 50 हजार रुपए फेेंककर भागा परियोजना अधिकारी

प्रेषित समय :19:04:56 PM / Mon, Jul 26th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिला स्थित राहतगढ़ में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब 30 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही अनुराग दुबे रुपया फेंककर भाग निकला.  जिसे पकड़कर कानूनी कार्यवाही की गई. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर में रहने वाले हरिराम पिता नंदलाल पटैल उम्र 37 वर्ष ने अपनी पत्नी को आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायक के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए आवेदन दिया था, जिसपर परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की जाने लगी.  रुपयों की मांग की शिकायत हरिराम ने सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव से की, इसके बाद आज हरिराम 50 हजार रुपए लेकर राहतगढ़ पहुंचा, जैसे ही हरिराम ने परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को रिश्वत के  50 हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.  लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही अनुराग दुबे रुपए फेंककर भाग निकला, जिसे पीछा कर रोका और विधिवत कार्यवाही की गई.  लोकायुक्त टीम की कार्यवाही से हड़कम्प मच गया था, लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply