एमपी: बीएसएनएल के एकाउंट्स आफीसर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, वाहनों के ठेके में रिश्वत लेने का आरोप

एमपी: बीएसएनएल के एकाउंट्स आफीसर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, वाहनों के ठेके में रिश्वत लेने का आरोप

प्रेषित समय :20:32:55 PM / Tue, Jul 27th, 2021

नई दिल्ली. रिश्वत की रकम को बीएसएनएल के पूर्व अस्थाई कर्मचारी के खाते में जमा करा कर रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने भारत संचार निगम लिमिटेड इटारसी होशंगाबाद मध्य प्रदेश में तैनात लेखा अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारी को बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक गाडिय़ों को ठेके पर चलाने वाले एक ठेकेदार ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि उसकी गाडिय़ां मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित बीएसएनएल कार्यालय में लगी हुई है. इन वाहन सेवाओं के बदले उसे साढे 5 लाख रुपए का भुगतान लेना था. उसने जब इस बाबत बीएसएनएल कार्यालय में संपर्क किया तो उससे वहां तैनात लेखा अधिकारी सुबोध मेहरा ने उसे उसके लंबित बिलों पर कार्रवाई करने और उन्हें आगे बढ़ाने के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.

आरोप के मुताबिक ठेकेदार ने जब इतनी रकम देने में असमर्थता जाहिर की तो उक्त लेखा अधिकारी ने रिश्वत की रकम घटाकर 20,000 कर दी. दिलचस्प तथ्य यह है कि लेखा अधिकारी सुबोध मेहरा ने रिश्वत की रकम को नगद लेने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. उसनें शिकायतकर्ता को एक बैंक खाते का नंबर देते हुए कहा कि वह रिश्वत की रकम खाते में जमा करा दें और उसे बता दें.

सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान यह बैंक खाता बीएसएनएल कार्यालय इटारसी में पूर्व कैजुअल लेबर के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति के नाम पर पाया गया. शिकायतकर्ता ने लेखा अधिकारी के निर्देशानुसार रिश्वत की रकम उक्त बैंक खाते में जमा करा दी और इसकी जानकारी लेखा अधिकारी सुबोध को दी. शिकायत के आधार पर सीबीआई में लेखा अधिकारी सुबोध मेहरा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसके ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है. सीबीआई लेखा अधिकारी सुबोध को बुधवार को भोपाल की विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रिश्वतखोर एसडीओ के घर पर ईओडब्ल्यू की दबिश, जमीनों की रजिस्ट्रियां, लाखों रुपए के जेवर

जबलपुर ईओडब्ल्यू की पहली टे्रपिंग कार्रवाई: एनवीडीए का एसडीओ 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया

लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते रिश्वत के 50 हजार रुपए फेेंककर भागा परियोजना अधिकारी

तेलंगाना: वोटर्स को रिश्वत देने का मामला, टीआरएस सांसद मलोथ कविता को 6 महीने की जेल

रिश्वतखोर इंजीनियर के घर से मिला डेढ़ किलो सोना, मकानों, जमीनों के कागजात , जबलपुर लोकायुक्त की भोपाल में कार्यवाही

रिश्वतखोर NRHM इंजीनियर के घर लोकायुक्त की रेड, सोने की ईंट समेत मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी

तीन लाख रुपए की रिश्वत ले रहे एनआरएचएम के इंजीनियर को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त टीम को देखते रिश्वत के रुपए फेंककर भागा पटवारी..!

Leave a Reply