पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बिलहरी क्षेत्र में देर रात एक बजे के लगभग तेज गति से आ रहा मोटर साइकल सवार आश्रितिक गौतम सड़क पर बैठे सांड से टकरा गया, भिड़ंत इतनी जोरों से हुई कि आश्रितिक के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवक की मौत हो गई, वहीं सांड ने भी कुछ देर बाद सड़क पर ही दम तोड़ दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार डाक्टर पांडेय के पीछे बिलहरी गोराबाजार में रहने वाले अमरनाथ गौतम का दूध का कारोबार करते है, उनका बेटे आश्रितिक उम्र 20 वर्ष बीती देर रात एक बजे के लगभग मोटर साइकल से घर की ओर जाने निकला, अर्क होटल के सामने आश्रितिक सड़क पर बैठे सांड से टकरा गया, सांड से टकराते ही आश्रितिक बाईक सहित उछलकर गिरा, जिससे उसके सिर व चेहरे में गंभीर चोटें आई, वहीं सांड भी गंभीर रुप से घायल हो गया, राह चलते लोगों ने आश्रितिक को खून से लथपथ हालत में देखा तो परिजनों को सूचना देकर तत्काल शासकीय अस्पताल विक्टोरिया ले गए, जहां पर युवक आश्रितिक को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं हादसे में घायल सांड ने भी सड़क पर दम तोड़ दिया, हादसे के बाद इस रोड पर लोगों की भीड़ के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे. गौरतलब है कि शहर में लोग मवेशी तो पाल रहे है लेकिन रात होते ही उन्हे सड़क पर छोड़ देते है जो हादसों का कारण बन रहे है, इससे पहले भी लोग मवेशियों से टकराकर हादसों का शिकार हो चुके है, इसके बाद भी इस ओर ध्यान न दिया जाना आश्चर्यजनक पहलू है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
Leave a Reply