पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में शहडोल से आई लुटेरों की गैंग के दो सदस्यों को गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लुटेरों की यह गैंग लोगों पर थूक कर लूट की वारदातें करती रही, गैंग ने एक बैंक कर्मी को उस वक्त लूट लिया था, जब वे पेंशन निकालकर अपने घर जा रहे थे. पुलिस अब लुटेरों की गैंग के चार सदस्यों को पकडऩे के लिए शहडोल रवाना हो गई है.
पुलिस के अनुसार कालीमठ मंदिर आमनपुर निवासी ताराचंद सेन दो दिन पहले मदनमहल स्थित एसबीआई शाखा से पेंशन के 20 हजार रुपए निकालकर दोपहर ढाई बजे के लगभग घर जाने निकले, तभी बाईक से आए दो युवकों ने ताराचंद की शर्ट की बाह में थूक दिया, उन्होने राजस्थान मिष्ठान भंडार के सामने थूक साफ किया, इसके बाद वे कुछ कदम चले थे कि फिर दूसरी मोटर साइकल से आए दो बदमाशों ने थूक दिया.
उन्होने रुपयों से भरा थैला साइड में रखा और गंदगी साफ करने लगे, इस बीच तीसरी बाईक से आए बदमाशों ने थैला उठाया और भाग निकले. इस मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने दो लुटेरों को हिरासत में ले लिया था, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम अनीश अहमद व बबलू सिसोदिया निवासी बुढ़ार शहडोल बताया, इसके अलावा एक अम्बिकापुर छग का रहने वाला सतीष चौहान है, इसके अलावा फरार हुए आरोपी शहडोल के रहने वाले है, जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीम शहडोल पहुंच गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
Leave a Reply