एमपी के जबलपुर से प्रतिदिन उड़ेगे 8 नए विमान, 20 से 28 अगस्त के बीच शुरु होगी सभी फ्लाईट

एमपी के जबलपुर से प्रतिदिन उड़ेगे 8 नए विमान, 20 से 28 अगस्त के बीच शुरु होगी सभी फ्लाईट

प्रेषित समय :19:49:32 PM / Thu, Jul 29th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से अब आठ नए विमान उड़ेगें, यह सौगात दी है नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया ने, श्री सिधिंया ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है, जिसके अनुसार ये सारी फ्लाइट 20 से 28 अगस्त के बीच शुरु होने जा रही है.  ये सेवाएं जबलपुर के विकास की गति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगी. 

बताया जाता है कि चार विमान 20 अगस्त से उड़ान भरेगें तो चार विमान 28 अगस्त से उड़ान भरेगें, अभी जबलपुर को सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली व मुम्बई व हैदराबाद के मिलते रहे, जिसे देखते हुए इसी रुट पर नई विमान सेवा भी शुरु हो रही है, इसके अलावा जबलपुर को इंदौर से जोडऩे की मांग भी लम्बे अरसे से की जा रही थी.  गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिधिंया द्वारा मंत्रालय सम्हालने के बाद मध्यप्रदेश के प्रमुख जिलों में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया  है, जिसे एमपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जबलपुर में डुमना विमानतल का विस्तार भी तेजी से किया जा रहा है यह काम भी 2022 में पूरा हो जाएगा. 

इस तरह होगा नए विमानों का टाइम-

मुम्बई-जबलपुर-मुम्बई

-20 अगस्त को यह विमान सुबह 6.25 बजे मुम्बई से जबलपुर के लिए उड़ान भरेगा, जो डेढ़ घंटे का सफर तय करके सुबह 8.05 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचेगा. 

-वहीं जबलपुर से विमान सुबह 8.35 बजे जबलपुर मुम्बई के लिए उड़ान भरेगा, जो 1.40 घंटा में सुबह 10.15 बजे मुम्बई पहुंचेगा. 

-दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली-

इसी तरह 20 अगस्त को दिल्ली से विमान सुबह 9.20 बजे के लगभग दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरेगा, जो करीब 1 घंटा 25 मिनट का सफर तय करके 10.40 बजे जबलपुर में लैंड करेगा. 

-जबलपुर से 11.10 बजे विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर रवाना होगा, जो 1 घंटा 35 मिनट में दोपहर 12.35 बजेज दिल्ली पहुंचेगा. 

इंदौर-जबलपुर-हैदराबाद-

-28 अगस्त को सुबह 7.45 बजे के लगभग इंदौर से यात्रियों को लेकर विमान जबलपुर के लिए उड़ेगा, करीब 1 घंटा 35 मिनट का सफर तय कर 9.20 बजे जबलपुर डुमना विमानतल पर उतरेगा. 

-वहीं जबलपुर से विमान सुबह 9.40 बजे हैदराबाद के लिए उड़ेगा जो 2.15 घंटे का सफर तय कर 11.55 बजे हैदराबाद पहुंचेगा. 

हैदराबाद-जबलपुर-इंदौर

-28 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे विमान हैदराबाद से जबलपुर के लिए उड़ेगा,  2 घंटे 15 मिनट का सफर तय कर विमान दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जबलपुर में लैंड करेगा. 

-इसी तरह जबलपुर से विमान दोपहर 3.05 बजे इंदौर के लिए उड़ेगा, एक घंटा 35 मिनट में शाम 4.40 बजे इंदौर पहुंचेगा.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब जबलपुर से इंदौर के लिए सीधी उड़ान, 28 अगस्त से शुरु होगी सेवा..!

एमपी के जबलपुर में सांड से टकराया बाईक सवार, दोनों की मौत

एमपी के जबलपुर में 10 वीं कक्षा की छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में नगर निगम अतिक्रमण दल प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

जबलपुर में टाटा सफारी कार काट रहा था कबाड़ी, पुलिस को देखते ही लगाई दौड़

जबलपुर का परियट रपटा पुल ओवर फ्लो, फिर भी निकल रहे लोग, हो सकता है बड़ा हादसा

जबलपुर में 50 हजार रुपए के लेनदेन पर उपजे विवाद पर शिक्षक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार..!

आईएमडी की चेतावनी, एमपी के जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर संभाग में तेज बौछारें पडऩे के आसार

जबलपुर में शिक्षक की हत्या कर लाश को बोरे में भरकर जंगल में फेंका

Leave a Reply