एमपी के छतरपुर में छठी कक्षा के छात्र ने ऑनलाइन गेम में 40 हजार गंवाने के बाद कर ली आत्महत्या

एमपी के छतरपुर में छठी कक्षा के छात्र ने ऑनलाइन गेम में 40 हजार गंवाने के बाद कर ली आत्महत्या

प्रेषित समय :12:14:33 PM / Sat, Jul 31st, 2021

छतरपुर. मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम के दुष्परिणाम का एक दुखद मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये गंवाने के बाद एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. सिर्फ 13 साल की उम्र में ऐसा जानलेवा कदम उठाएगा कोई सोच भी नहीं सकता है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की यह घटना है.

छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन गेम में किशोर लगातार पैसे हार रहा था जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था. शुक्रवार को वह ऑनलाइन गेम खेल रहा था जिसमें उस दिन अपनी मां के अकाउंट से 40 हजार रुपये हार गया. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उसने पैसे हारने के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है.

शर्मा ने बताया कि किशोर का पिता पैथोलॉजी लैब चलाता है जबकि उसकी मां जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में काम करती हैं. शुक्रवार को जब उसकी मां अस्पताल में थी, तब उसके मोबाइल पर 1500 रुपये अकाउंट से कटने का मैसेज आय़ा. मां को पता चल गया कि बेटे ने ऑनलाइन गेम में पैसा हारा है. उसने बेटे को फोन पर डांट लगाई. इसके बाद किशोर अपने रूम में गया और फांसी लगा ली.

किशोर की बड़ी बहन ने सबसे पहले उसे देखा इसके बाद उसने पैरेंट्स को खबर की. किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस यह पता लगा रही है कि किशोर ने सच में ऑनलाइन गेम में हारने के बाद यह कदम उठाया या किसी ने उसे पैसे के लिए धमकी दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के आधे हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी, दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना

एमपी के भिंड में सुहागरात के पहले छत से कूदकर भागी दुल्हन, पुलिस ने पकड़ा

एमपी के जबलपुर से प्रतिदिन उड़ेगे 8 नए विमान, 20 से 28 अगस्त के बीच शुरु होगी सभी फ्लाईट

एमपी के जबलपुर में सांड से टकराया बाईक सवार, दोनों की मौत

एमपी के जबलपुर में 10 वीं कक्षा की छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार

एमपी में अब ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त को भ्रष्ट अधिकारियो, कर्मचारियों की जांच के लिए नही लेना होगी विभाग से इजाजत

Leave a Reply