एमपी में नाइट कफ्र्यू 10 अगस्त तक जारी रहेगा..!

एमपी में नाइट कफ्र्यू 10 अगस्त तक जारी रहेगा..!

प्रेषित समय :21:20:02 PM / Sat, Jul 31st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर /भोपाल. मध्यप्रदेश में नाइट कफ्र्यू दस अगस्त तक जारी रहेगा, इस आशय के निर्देश आज गृह विभाग ने जारी कर दिए है, इस दौरान रात 11 से सुबह 6 बजे तक जबलपुर, भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में कफ्र्यू रहेगा, ग्रामीण क्षेत्रों से नाइट कफ्र्यू सरकार पहले ही हटा चुकी है. 

बताया जाता है कि एमपी की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने 19 जुलाई को नाइट कफ्र्यू सहित अन्य प्रतिबंध 31 जुलाई तक जारी रखने के आदेश दिए थे, अब यह अवधि दस अगस्त तक बढ़ा दी गई है, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजौरा ने इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए है, श्री राजौरा ने जिलों के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए.  सरकार ने नाइट कफ्र्यू की अवधि बढ़ाने के साथ साथ धार्मिक स्थलों, जिम, सिनेमाघरों में भी लोगों की संख्या सीमित ही रखी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का कोरोना का कहर, इंदौर, भोपाल में 17 मार्च से नाइट कफ्र्यू, जबलपुर सहित अन्य 8 शहरों में रात 10 बजे बंद होगे बाजार..!

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply