कोटा-बूंदी. राजस्थान के हाड़ौती संभाग में बारिश आफत बनी हुई है. बूंदी जिले के केशवरायपाटन में देर रात एक मकान ढह गया. एक ही परिवार के 7 लोगों की दबने से मौत हो गई. मलबे से शवों को बाहर निकालकर मॉर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा नावघाट के पास टीले से मिट्टी का कटाव रोकने के लिए तीन साल पहले ही चंबल किनारे सुरक्षा दीवार बनाई गई थी. लगातार हो रही बारिश से सुरक्षा दीवार टूटकर मकान पर गिर गई. घटना रात ढाई बजे की है. नाव घाट के पास महावीर और महेंद्र केवट दो भाइयों का परिवार रहता है. अचानक मकान ढहने से परिवार मलबे में दब गया.
हादसे में मीरा पत्नी महावीर (40), तमन्ना पुत्री महावीर (9), महेंद्र पुत्र सुखलाल (35), अनिता पत्नी महेंद्र (32), दीपिका पुत्री महेंद्र (7), कान्हा पुत्र महेंद्र (5) पूसी (खुशी) पुत्री महेंद्र (10) की मौत हो गई.
महावीर भागकर घर से बाहर निकला, इसलिए बचा
हादसे के दौरान मकान में आठ लोग थे. महावीर हादसे की आवाज सुनकर तुरंत घर से बाहर आ गया था. उसने बेटी तमन्ना और पत्नी मीरा को बाहर निकाल लिया. तब तक बेटी की मौत हो गई थी. उसने पत्नी को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान मीरा की मौत हो गई. महावीर का बेटा सुरेश नाना के घर गया हुआ था. इसलिए वो बच गया. पुलिस उपाधीक्षक नीतिराज सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है. देर रात मकान ढहने से हादसा हुआ है. एक ही परिवार के 7 लोग दबे थे. हादसे में सभी की मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में बारिश से मकान और दीवार ढहने से 4 की मौत, बाढ़ जैसे हालात
देश में जारी है बारिश का दौर, राजस्थान और एमपी में भारी बारिश का रेड अलर्ट
देश के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, एमपी-राजस्थान के लिये मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल पर किसानों ने किया हमला, फाड़े कपड़े
Leave a Reply