इटारसी से मानिकपुर के बीच जबलपुर होकर 8 अगस्त से चलेगी मेमू, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल

इटारसी से मानिकपुर के बीच जबलपुर होकर 8 अगस्त से चलेगी मेमू, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल

प्रेषित समय :15:45:48 PM / Fri, Aug 6th, 2021

जबलपुर. रेलवे ने यात्रियों की सस्ती ट्रेन सेवा पैसेंजर के स्थान पर अब मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) चलाने काा निर्णय लिया है. पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के जबलपुर रेल मंडल को तीन रैक मेमू के मिले हैं. पैसेंजर की टाइमिंग पर 8 अगस्त ये शुरू होगा. इटारसी से मानिकपुर के बीच जबलपुर होकर इसका संचालन किया जाएगा. वहीं बीना से कटनी के बीच संचालित मेमू की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. मेमू के संचालन के साथ ही स्टेशन पर जनरल टिकटों की बिक्री भी शुरू की जा रही है.

रेलवे बोर्ड के मुताबिक बीना-कटनी-बीना, सतना-मानिकपुर-सतना दो फेरा, इटारसी-कटनी-इटारसी, कटनी-सतना-कटनी के बीच मेमू का संचालन पैसेंजर के स्थान पर शुरू किया जा रहा है. रैक का शेड बीना में बनाया गया है. इसके चलते मेमू का इस तरह से संचालन तय किया गया कि मेमू का रैक बीना तक जा सके. मेमू पूरी तरह से अनारक्षित होगी और सभी स्टेशनों पर इसके स्टॉपेज दिए गए हैं. रेलवे ने 8 कोच (6 ट्रेलर कोच और 2 मोटर कोच) के साथ मेमू का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. ड्राइविंग कोच में 55 सीट तो ट्रेलर वाले में 84 सीट होती है. 8 कोच वाले मेमू में 650 यात्री सीट पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे. हालांकि इसमें खड़े होकर भी यात्रा कर सकते हैं.

अत्याधुनिक फीचर से लैस होगी मेमू

रेलवे के मुताबिक मेमू के सभी कोच में आधुनिक हैं. इसमें आईजीबीटी आधारित प्रदूषण प्रणाली, ऑडियो और डिजिटल डिस्प्ले, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली अंदर व बाहर लगा गई है. इससे यात्रियों को पता चलता रहेगा कि अगला स्टेशन कौन सा आने वाला है. सभी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे. ड्राइवर कैब एसी दिया गया है. वहीं हर कोच में बायो टॉयलेट दिया गया है. यात्रियों को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मेमू में सफर का दो गुना आनंद आएगा.

सुरक्षा फीचर्स से लैस रहेगी मेमू

मेमू थ्री फेस टेक्नोलॉजी बेस पर होगी. इसमें जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे और अलार्म चेन के पास पुश बटन होगा. ड्राइविंग कैब एयरकंडीशन वाला होगा. कोच की हर गतिविधि ड्राइविंग कैब में बैठकर देखा जा सकेगा. साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था रहेगी. इसके विंडो बड़े आकार के होंगे. यह जल्द रफ्तार पकडऩे के साथ जल्दी रुक भी सकती है.

बीना-कटनी-बीना

बीना से सुबह 5 बजे रवाना होते हुए सुबह 11.50 कटनी पहुंचेगी. वहीं कटनी से दोपहर 12 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे बीना पहुंचेगी. बीच में 30 स्टेशनों पर हाल्ट दिया गया है.

सतना-मानिकपुर-सतना दो फेरा

सतना से सुबह 5.25 बजे रवाना होकर सुबह 7.25 बजे मानिकपुर पहुंचेगी. वहां से सुबह 8.15 बजे रवाना होकर सुबह 10.45 बजे सतना पहुंचेगी. वहीं दूसरी बार शाम 4 बजे सतना से रवाना होकर रात 6.50 बजे मानिकपुर पहुंचेगी. वहां से रात 7.25 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे सतना पहुंचेगी.

सतना-कटनी-सतना

सतना से दोपहर 12.05 बजे रवाना होकर दोपहर 1.55 बजे कटनी पहुंचेगी. कटनी से दोपहर 2.00 बजे मेमू रवाना होकर दोपहर 3.50 बजे सतना पहुंचेगी.

इटारसी-कटनी-इटारसी

इटारसी से तड़के 4.30 बजे रवाना होकर सुबह 9.15 बजे जबलपुर और 11.30 बजे कटनी पहुंचेगी. वहीं कटनी से दोपहर 2.00 बजे रवाना होकर 3.55 बजे जबलपुर और रात 9.50 बजे इटारसी पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, झांसी रेलवे स्टेशन को नई पहचान देने की तैयारी

यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया, यह होगा नया नाम

एमपी में भारी बारिश ने रोकी ट्रेन, 400 यात्री फंसे, ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी शिवपुरी-गुना के बीच पाडऱखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है, ट्रैक डूबे

WC रेलवे ने कबाड़ से कमाए 50 करोड़, चार महीनों में 18681 मीट्रिक टन स्क्रैप का निपटारा किया

कोरोना के कहर से रेलवे के अब तक 2952 कर्मचारियों की गई जान

रेलवे: असिस्टेंट लोको पायलट को भी मिले रिस्क एलाउंस, WCREU-AIRF बना रहा रेलवे बोर्ड पर दबाव, लोको यूथ विंग की आंदोलन की तैयारी

Leave a Reply