एमपी में तेजी से बढ़ा रहा संक्रमण का खतरा: 5 दिन में 17 जिलों में मिले 80 पाजिटिव, दमोह में सबसे ज्यादा पाजिटिव

एमपी में तेजी से बढ़ा रहा संक्रमण का खतरा: 5 दिन में 17 जिलों में मिले 80 पाजिटिव, दमोह में सबसे ज्यादा पाजिटिव

प्रेषित समय :20:52:45 PM / Sun, Aug 8th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में एक बार कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है, आज 6 जिलों में संक्रमण के दस नए मामले मिले है, जिसमें भोपाल में 3, जबलपुर, इंदौर में 2-2, दमोह, विदिशा व खरगौन में एक-एक पाजिटिव मिला है. यदि पिछले पांच दिनों के संक्रमण के मामलों को देखा जाए तो सबसे ज्यादा संक्रमित दमोह में मिले है, जो चिंता का विषय है.

बताया जाता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो लेकिन अलग अलग जिलों में पाजिटिव मामले आना भी चिंता का विषय है, पांच दिनों में 17 जिलों में नए प्रकरण सामने आए है, जिसमें दमोह में 22 पाजिटिव केस मिले है, जबकि जबलपुर, होशंगाबाद में 9, इंदौर में दस, सागर 5, धार 3, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़ में दो-दो मामले मिले है, इसी तरह मंदसौर, सिवनी, ग्वालियर, कटनी, डिंडौरी, खरगोन, विदिशा में एक एक मामला सामने आया है. कोरोना की तीसरी वेब को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर जिलों का स्थानीय प्रशासन लगातार सुरक्षित रहने के लिए अपील कर रहा है, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

संभावित तीसरी लहर को लेकर भाजपा संगठन की तैयारी-

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा संगठन स्तर तैयारी कर रही है. प्रदेश में ऐसे 1.52 लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जा रहा है. इन्हें स्वास्थ्य स्वयं सेवक नाम दिया गया है. जो प्राथमिक उपचार किट से लैस होकर 65 हजार बूथों पर तैनात होंगे. पार्टी के राष्ट्र्रीय मंत्री तरुण चुग और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्स दिए. ये स्वास्थ्य स्वयं सेवक गांव.गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक भी करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़े, युवक की मौत..!

जबलपुर में सूदखोर का कहर: एक लाख रुपए का एक लाख रुपए ब्याज..!

एमपी के जबलपुर में फर्जी पत्रकारों की गैंग पर फिर एक और प्रकरण: होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख की मांग, दो गिरफ्तार, दो फरार

एमपी के जबलपुर में फर्जी पत्रकारों की गैंग फिर एक और प्रकरण: होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख की मांग, दो गिरफ्तार, दो फरार

जबलपुर में एक माह पहले फेसबुक पर बनी फ्रेंड का होटल में रेप..!

एमपी के जबलपुर में 449 राशन दुकानों में अन्न उत्सव, कांग्रेस ने कहा बिजली बिल माफ करो, बच्चों की फीस भरकर उत्सव मनाओं तो जाने..!

Leave a Reply