जबलपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी ने एक्सीडेंट मेें कराया समझौता, फिर मांगने लगा 5 हजार रुपए

जबलपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी ने एक्सीडेंट मेें कराया समझौता, फिर मांगने लगा 5 हजार रुपए

प्रेषित समय :16:38:10 PM / Sat, Aug 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर.  मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पेंटीनाका सदर में बाईक व कार में हुए मामूली से एक्सीडेंट में दोनों पक्षों के बीच फर्जी पुलिस अधिकारी कमर अहमद नामक युवक ने पहले तो दोनों का समझौता करा दिया, फिर मामला दर्ज होने की बात कहकर पांच हजार रुपए की मांग करने लगा.  पीडि़त पक्ष का एक व्यक्ति थाना केंट पहुंच गया, जहां पर उसने पुलिस को पुलिस अधिकारी के फोन आने की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने कमर अहमद को तलाश करते हुए बंदी बना लिया. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंटीनाका में रात के वक्त कार व मोटर साइकल सवार में मामूली सी भिड़ंत हो गई, जिसपर दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे, जिसपर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच कमर अहमद नामक व्यक्ति पहुंचा और दोनों को डांटते हुए कहने लगा कि थाना चलो वहीं पर तुम दोनों को देखते है, जिसपर दोनों ही पक्ष  थाना चलने तैयार हो गए, तो कमर अहमद ने फिर पैंतरा बदला और कहा कि थाना के चक्कर में न पड़ो यही पर एक दूसरे को सॉरी कहते हुए अपने अपने घर चले जाओ, इस बीच कमर अहमद ने दोनों के नाम, पता व मोबाइल नम्बर एक कागज पर लिख लिया, कहा कि जब जरुरत होगी तो थाना में बुला लेगें, इसके बाद ही कमर अहमद ने आर्डबिन डिसूजा नामक युवक को फोन करके कहा कि थाना आना पड़ेगा एफआईआर करना होगी, यदि कार्यवाही से बचना है तो पांच हजार रुपए दे दो, इसके बाद फर्जी पुलिस अधिकारी बने कमर अहमद ने दिन भर में दस बार मोबाइल फोन लगाकर रुपयों की मांग की, डिसूजा को कमर अहमद पर संदेह ुहुआ तो उसने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कमर अहमद द्वारा थाना बुलाए जाने की बात की, जिसपर थानाप्रभारी भी हतप्रभ रह गए,  उन्होने मामले में तलाश करते हुए कमर अहमद को पकड़ा लिया, जिसने कहा कि उसने पांच हजार रुपए की जरुरत रही तो पुलिस अधिकारी बन गया.  केंट पुलिस ने कमर अहमद के खिलाफ प्रकरण दर्ज लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: कांग्रेस विधायकों ने लगाए आरोप- सदन में जनहित के मुद्दों पर चर्चा से भाग रही सरकार, अब सड़कों पर उतरेंगे

जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर बबलू पंडा की मंडला में हत्या, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

जबलपुर में लूट, चोरी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार, 9 मोबाइल फोन, मोटर साइकलें बरामद

जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में मासूम का आपरेशन कर सांस नली से निकाला गया मिर्ची का टुकड़ा, 6 दिन से तड़प रही बच्ची..!

जबलपुर में रिश्वत के आरोपी डाक्टर पर विक्टोरिया में सिविल सर्जन मेहरबान, एक्सीडेंट क्लेम कमेटी में शामिल किया

जबलपुर में अखंड जुआंफड़ के संचालक बाबू नाटी-गज्जू सोनकर का एनएसए बढ़ाया..!

Leave a Reply