लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने टी-टाइम तक 5 विकेट गंवाकर 340+ रन बना लिए हैं. फिलहाल जो रूट और मोइन अली क्रीज पर हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 50+ रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. इंग्लैंड पहली पारी में अब भी भारत से 20+ रन पीछे है. रूट ने 150 रन पूरे कर लिए हैं.
उन्होंने 22वीं सेंचुरी लगाई. यह भारत के खिलाफ उनका ओवरऑल 7वां और लगातार दूसरा शतक रहा. रूट भारत के खिलाफ इंग्लैंड में लगातार 4 बार 50+ रन स्कोर कर चुके हैं. उन्होंने इससे पहले 2018 में केनिंग्टन ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 125 रन और इस सीरीज (2021) के पहले टेस्ट (नॉटिंघम) में 64 और 109 रन की पारी खेली थी.
इंग्लैंड की पहली पारी
मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए. उन्होंने दूसरी बॉल पर डॉम सिबली और अगली बॉल पर हसीब हमीद को पवेलियन भेजा. सिराज ने सिबली को 11 रन के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया. फिर हमीद को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद रोरी बर्न्स फिफ्टी से चूक गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने 49 रन पर एलबीडबलू किया. बर्न्स ने रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की. बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड को तीसरे दिन पहला झटका लगा. वे 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. जोस बटलर को इशांत शर्मा ने बोल्ड किया. वे 23 रन बनाकर आउट हुए. बटलर और रूट के बीच 54 रन की पार्टनरशिप हुई.
रूट और बेयरस्टो ने पहले सेशन में शानदार बैटिंग की
रूट और जॉनी बेयरस्टो ने संभल कर बैटिंग की और पहले सेशन (लंच) तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन 3 विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया और रूट-बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की. लंच के बाद बेयरस्टो आउट हुए. उन्होंने टेस्ट करियर की 22वीं फिफ्टी लगाई. सिराज ने अब तक 3 विकेट झटके हैं. शमी और इशांत को 1-1 विकेट मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीम इंडिया के लिए विलेन बनी बारिश, ड्रॉ रहा पहला टेस्ट
भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच भारी बारिश के चलते हुए ड्रा
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच फाइनल डे: नॉटिंघम में हो रही है झमाझम बारिश, देर से शुरू होगा खेल
सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन
जेम्स एंडरसन ने कुंबले को छोड़ा पीछे, बने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज
Leave a Reply