जेम्स एंडरसन ने कुंबले को छोड़ा पीछे, बने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज

जेम्स एंडरसन ने कुंबले को छोड़ा पीछे, बने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज

प्रेषित समय :07:50:28 AM / Sat, Aug 7th, 2021

लंदन. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं. नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के विकेट झटके और इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. जेम्स एंडरसन अब टेस्ट में तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए हैं.

जेम्स एंडरसन ने नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल का विकेट चटका कर टेस्ट में 620 विकेट पूरे कर लिये. इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ दिया जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट थे.  

जेम्स एंडरसन ने 163वें टेस्ट मैच में 620 विकेट हासिल किये. हालांकि उनकी गेंदबाजी औसत 26.61 है, जो कि किसी गेंदबाज के लिए बहुत बड़ी बात है.

जेम्स एंडरसन अब मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708 विकेट) से ही पीछे हैं. एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन चुके हैं. वैसे 39 साल का ये गेंदबाज शेन वॉर्न को भी पीछे छोड़ सकता है.

जेम्स एंडरसन ने नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट कर सनसनी मचा दी थी. एंडरसन ने अपनी बेहतरीन आउट स्विंग पर विराट को पैवेलियन की राह दिखाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जेम्स एंडरसन ने कराई इंग्लैंड की वापसी, भारत ने 4 विकेट खोकर 125 रन बनाये

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, रोहित और राहुल क्रीज पर

जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर

पहला टेस्ट मैच: इंग्लैंड 183 रन पर आल आउट, जसप्रीत बुमराह 4 और मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट

पहले टेस्ट मैच: इंग्लैंड 9 विकेट पर 183 रन पर आउट, जसप्रीत बुमराह 4 और मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट

भारत- इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच: इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ जाएंगे इंग्लैंड, बीसीसीआई ने टीम में दी जगह

Leave a Reply