राहुल गांधी-ट्विटर विवाद! कानून की भावना समझना ज्यादा जरूरी है?

राहुल गांधी-ट्विटर विवाद! कानून की भावना समझना ज्यादा जरूरी है?

प्रेषित समय :21:43:23 PM / Sat, Aug 14th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. सोशल मीडिया कंपनी- ट्विटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया है.

खबर है कि राहुल ने दिल्ली कैंट में 9 साल की लड़की के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर उसके परिवार की तस्वीर साझा की थी, जिसके बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया था.
यही नहीं, कांग्रेस के अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया गया था.

लेकिन, अब राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अनलॉक कर दिया गया है. साथ ही उन कांग्रेस नेताओं के अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं, जिन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट को साझा किया था.

ट्विटर का कहना है कि- दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की तस्वीर को साझा करना नियमों का उल्लंघन है. खबरों की माने तो ट्विटर की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि- अपने अकाउंट को बहाल करने की अपील करते हुए राहुल गांधी की तरफ से फोटो इस्तेमाल करने के लिए  पत्र दाखिल किया गया. इस आधार पर उनका ट्विटर अनलॉक कर दिया गया, लेकिन देश के कानून के मद्देनजर विवादित ट्वीट भारत में नहीं नजर आएगा.

इससे पहले राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि- यह ट्विटर का एक खतरनाक खेल है, माइक्रोब्लॉगिंग साइट निष्पक्ष नहीं है और सरकार के इशारों पर काम कर रही है.

अपने अकाउंट को निलंबित किए जाने पर राहुल गांधी का कहना था कि- यह उनके लाखों फॉलोअर्स का अपमान है, उनके विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी की अवहेलना है.

दरअसल, किसी भी कानून का उपयोग न्याय मांगने की राह में बाधा नहीं बनना चाहिए. इसके लिए कानून की भावना समझना ज्यादा जरूरी है. यदि गैर-इरादतन कोई कानून टूटा है, तो उसके आधार पर राजनीतिक कार्रवाई उचित नहीं कही जा सकती है. कानून की भावना यह है कि पहले से जो प्रताड़ित है, परेशान है, उसकी पहचान सामने नहीं आनी चाहिए!

लेकिन, यदि पीड़ित पक्ष न्याय के लिए आगे आता है, सामने आता है, तो क्या उसे कानून के नाम से रोका जा सकता है?

https://twitter.com/jitupatwari/status/1426557097253163017

https://twitter.com/GovindDotasra/status/1426561556846764033

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी का अब फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी होगा लॉक, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की मांग

राहुल गांधी ने कहा- ट्विटर भारत में कारोबार नहीं कर रहा है, वह राजनीति की दिशा तय कर रहा

अब ट्विटर मेनेजमेंट को कौन समझाए कि राहुल गांधी के कारण ही तो भारत में बुलंदियों पर है ट्विटर!

राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस का अकाउंट लॉक, पार्टी बोली- इनसे डरने वाले नहीं

राहुल गांधी का केेंद्र सरकार पर बड़ा आरोप : मैं कश्मीरी पंडित हूं, वे संसद में बोलने नहीं देते, हमें दबा देते हैं

थोड़ी कश्मीरियत मेरे अंदर भी है. यहां आकर लगता है कि घर आया हूँ: राहुल गांधी

राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड, बहाली की प्रक्रिया जारी: कांग्रेस

नरेंद्र मोदी घुस गए हैं हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर, पेगासस को लेकर राहुल गांधी का तंज

Leave a Reply