तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (टिकरी, सिंघु, शाहजहांपर और गाजीपुर) पर यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों के किसानों का प्रदर्शन जारी है. चारों बार्डर पर किसानों की संख्या बेहद कम हो गई है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में चल रहा प्रदर्शन थम नहीं रहा है.
इस बीच यूपी गेट पर धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, जिसका इंटरनेट मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है. इस वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस कहते नजर आ रहे हैं. फिर क्या था लोग वीडियो शेयर कर राकेश टिकैत की जमकर खिंचाई कर रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने राकेश टिकैत के इस वीडियो को ट्विटर करते हुए लिखा है- 'देश के आंदोलनजीवी हैं, इन्हें गणतंत्र दिवस व स्वाधीनता दिवस का फर्क भी नहीं मालूम है. देश को बरगलाना छोड़ दो टिकैत साहब, नहीं तो यह देश आपको कभी भी माफ नहीं करेगा. '
बता दें कि राकेश टिकैत एक निजी टेलीविजन न्यूज चैनल से विशेष बातचीत के दौरान सफाई दे रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किसान लाल किला नहीं जाएंगे, बल्कि अपने खेतों और गांवों में तिरंगा फहराएंगे. इस बीच अपने बयान में कहा कि सब अपने गांव में, खेत में और अपने-अपने घरों में गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इसके साथ ही राकेश टिकैत स्वतंत्रता दिवस को लेकर गणतंत्र दिवस कह बैठे. इसके बाद लोग इंटरनेट मीडिया पर राकेश टिकैत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतने बड़े किसान नेता को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का फर्क नहीं मालुम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, अब किसान उसे वोट नहीं देंगे
अभिमनोजः किसानों के धैर्य की परीक्षा भारी पड़ सकती है?
किसानों ने गलती से सुखबीर बादल को काले झंडे दिखाये, बाद में मानी गलती
अभिमनोजः अब किसान बोले- मोदी गद्दी छोड़ो!
प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त
संयुक्त किसान मोर्चा में दरार, गुरनाम सिंह चढूनी ने दी बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी
Leave a Reply