विद्युत कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीर, अकारण नहीं हटाया जा सकेगा आउटसोर्स कर्मियों को: ऊर्जा मंत्री तोमर

विद्युत कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीर, अकारण नहीं हटाया जा सकेगा आउटसोर्स कर्मियों को: ऊर्जा मंत्री तोमर

प्रेषित समय :09:47:41 AM / Tue, Aug 24th, 2021

भोपाल. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी जनता की सुविधाओं को सर्वोपरि प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिये हर महीने बैठक करेंगे.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत कर्मचारी संगठनों द्वारा उठाई गई माँगों पर एक महीने के अंदर समुचित कार्यवाही की जायेगी. ऐसी माँगें, जिनमें वित्तीय कठिनाई निहित है, उन पर अलग से विचार करेंगे.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी को निर्धारित प्रक्रिया के द्वारा ही हटाया जा सकेगा. इन्हें अकारण नहीं हटाया जायेगा. आईटीआई योग्यता के कर्मचारियों को कुशल कर्मचारी का वेतन दिलाने और बीमा में वृद्धि पर विचार किया जायेगा. कोविड से हुई मृत्यु पर समय-सीमा में अनुकम्पा नियुक्ति दिलाई जायेगी.

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हड़ताल इस बात की करें कि वसूली ज्यादा हो और रख-रखाव में सुधार हो. इसके साथ ही अपनी माँग भी रखें. उन्होंने कहा कि मैं आपकी समस्याओं से वाकिफ हूँ और आपके हितों का पूरा ध्यान रखूंगा. उन्होंने संगठनों के पदाधिकारियों से हड़ताल पर नहीं जाने का भी आग्रह किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : रक्षाबंधन के दिन भाभी ने ननद के नाम का लिखाया टेटू, दोनों ने एक ही फंदे पर लटक कर दी जान

एमपी सरकार OBC आरक्षण पर रोक हटाने हाईकोर्ट पहुंची, 27% आरक्षण पर स्टे हटाने दायर किया अंतरिम आवेदन

एमपी: चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम युवक के साथ मारपीट मामले में 2 लोग गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

एमपी: ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर यूनाइटेड फोरम की दो टूक: लिखित आदेश के बगैर कैंसिल नहीं होगा आंदोलन

एमपी में दो जेल ब्रेक: मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भागे दो बंदी, रतलाम से एक भागा

एमपी के जबलपुर में नगर निगम का कारनामा: सीएम जनकल्याण योजना के आवेदन में मृतक की उम्र 121 वर्ष दर्शा दी

Leave a Reply