शाम के स्नैक्स में बनायें स्वादिष्ट तवा पनीर

शाम के स्नैक्स में बनायें स्वादिष्ट तवा पनीर

प्रेषित समय :08:25:34 AM / Mon, Aug 30th, 2021

शाम को लगने वाली हल्की फुल्की भूख को भी शांत करने अगर आप फटाफट तैयार होने वाले स्नैक की रेसिपी तलाश रहे हैं तो हम आपको पनीर से बनने वाले एक ऐसे इंस्टेंट स्नैक के बारे में बताएंगे जिसे बनाने में आपको 10 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा. इस स्नैक का नाम है तवा पनीर. जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक भी है.

सामग्री-

पनीर -स्लाइस में कटा हुआ

बटर

चिली फ्लिक्स

टोमेटो सॉस

महीन कटी लाल और हरी मिर्च

महीन कटा लहसुन

नमक

हरी धनिया

विधि-

सबसे पहले तवे को धीमी आंच पर चढ़ाइए और उसमें बटर डालिए. जब बटर पिघल जाए तो उसमें पनीर के स्लाइसेज को डालिए. इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक हल्का भूनिए और फिर प्लेट में निकाल लें. अब तवे पर थोड़ा सा और बटर डालें. इसके बाद इसमें महीन कटा लहसुन, चिली फ्लिक्स, महीन कटी लाल और हरी मिर्च, दो चम्मच टोमेटो सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर कंछुली से अच्छे से मिलाइए. इसके बाद इसमें पनीर के जो स्लाइस आपने भूने थे वो डालिए और मिलाइए. इसे करीब 1 से 2 मिनट तक धीमी आंच पर फ्राई होने दें. इसके बाद बाउल में निकालकर हरी धनिया ऊपर से डाल दें. आपका तवा पनीर खाने के लिए एकदम तैयार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पनीर डोसा

पनीर ड्राई लाल मिर्च

पालक पनीर की टेस्‍टी भुर्जी

पनीर मंचूरियन

बटर चिकन नूडल्स

बिना लहसुन-प्याज का पनीर बटर मसाला

होममेड पीनट बटर

Leave a Reply