पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, अब पुलिस को रज्जाक व उसके बेटे सरताज के पाकिस्तान से तार जुड़े होने की जानकारी भी मिली है, रज्जाक के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन की सीडीआर में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आए है, वहीं सरताज को गिरफ्तार करने के लिए देशभर के एयरपोर्ट पर इंटेलीजेंस की टीमें भी सक्रिय है.
बताया जाता है कि देशी व विदेशी बंदूकों के साथ गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के मामले में गठित की गई एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है, अधिकारियों द्वारा उसके द्वारा अर्जित की गई अकूत सम्पत्तियों का पता लगा रही है, जिसके चलते देर रात उसके नया मोहल्ला स्थित आवास सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को अब्दुल रज्जाक के पाकिस्तानी नम्बरों पर लगातार संपर्क किए जाने की जानकारी लगते ही सीडीआर निकाली गई तो कनेक्शनों का भी पता चला है, वह पाकिस्तान में किन किन लोगों से बात करता रहा, उनकी पाकिस्तान में क्या पृष्ठभूमि है इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. क्योंकि जबलपुर में रज्जाक पहलवान व उसके बेटे सरताज की शुरु से ही संदिग्ध गतिविधियां रही, जिसपर पुलिस की निगाह पहले से ही थी लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते उसपर कोई हाथ नहीं डाल पाता था. एसआईटी द्वारा न्यायालय परिसर में बवाल मचाने वाले उन लोगों की तलाश में जुटी है जो उस दिन शामिल रहे, उन्हे पकडऩे के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, वहीं एसआईटी उन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में पता लगा रही है जो रज्जाक पहलवान के संपर्क में रहते थे, पुलिस की अंदरुनी सूचनाओं को रज्जाक तक पहुंचाते रहे, जिसपर रज्जाक पहलवान द्वारा समय समय पर नजराना भी दिया जाता रहा.
सरताज को गिरफ्तार करने इंटेलीजेंस भी सक्रिय-
एसआईटी को खबर है कि शातिर बदमाश सरताज बेंगलूरु या मुम्बई में छिपा है, जो विदेश भागने की फिराक है, इससे पहले एसआईटी ने देश भर के एयरपोर्ट को उसकी फोटो सहित अन्य जानकारी भेज दी है. वह देश के किसी भी एयरपोर्ट पर पहुंचता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए. वहीं चर्चाओं में यह कहा जा रहा है कि रज्जाक का बेटा सरताज दुबई में पहले से ही बैठा है, 27 अगस्त की देर रात यदि रज्जाक पहलवान को न पकड़ा जाता तो वह भी दूसरे दिन दुबई निकल गया होता.
विभिन्न जिलों के माइनिंग विभाग से एकत्र की जा रही जानकारी-
एसआईटी द्वारा अब्दुल रज्जाक के कटनी, सतना, शहडोल, अनूपपुर व सीधी जिलों में माइनिंग के काम चल रहे है, इन सभी जिलों के माइनिंग विभाग से भी रज्जाक व उसके साथियों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है, क्योंकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि रज्जाक पूरा कारोबार अन्य नामों पर कर रहा था.
जबलपुर में भी खास रसूखदारों पर भी एसआईटी की नजर-
एसआईटी की नजर जबलपुर में उन रसूखदारों पर है जो रज्जाक के खास रहे, उसके हर काम में साथ रहते थे, रज्जाक पहलवान हो गया शमीम कबाड़ी, ऐसे लोगों के खास रहे, शहर के पॉश इलाके में रहते हुए वे सारे कामों को आसानी से करा देते थे, एक व्यक्ति तो काफी चर्चाओं में है जो ऐसे लोगों के लिए मांडवाली करता है, रज्जाक के हर राज को वह जानता है यह देखना है कि एसआईटी उस तक पहुंच पाती है या नहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में मिली विदेशी राइफल
Leave a Reply