पमरे में ट्रेकमेंटेनर्स को 3 घंटे तक लंच मामले को एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू ने डीसी जेसीएम में उठाया

पमरे में ट्रेकमेंटेनर्स को 3 घंटे तक लंच मामले को एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू ने डीसी जेसीएम में उठाया

प्रेषित समय :15:36:09 PM / Wed, Sep 1st, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के ट्रेक मेेंटेनेर्स को ग्रीष्म काल में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी कराने और इस अवधि में दोपहर में 3 घंटे लंच अवकाश के नाम पर रोके रखने के मामले को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के साथ मिलकर रेलवे बोर्ड के साथ डिपार्टमेंट काउंसिल ऑफ जेसीएम में प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने इस मामले में पमरे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर से विस्तार से जानकारी मांगी है.

इस संबंध मेें एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे में ग्रीष्म काल के दौरान ट्रेक मैंटेनेर्स की ड्यूटी अवधि में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बदलाव किया जाता है, जिसमें सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी कराई जाती है. प्रबंधन इस अवधि में दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक लंच विश्राम के नाम पर कर्मचारियों को फील्ड में रोके रखता है, जबकि सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही ट्रैक मेंटेनेर्स की ड्यूटी अवधि नियमानुसार पूरी हो जाती है, लेकिन इन कर्मचारियों को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी पाली में ड्यूटी कराई जाती है. इस भीषण गर्मी में दोपहर में 3 घंटे का लंच विश्राम देने का कोई लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलता, उन्हें फील्ड में ही रुकना पड़ता रहा है. जिसका विरोध यूनियन द्वारा लगातार किया जाता रहा, जिसके बाद इस पूरे मामले को डीसी जेसीएम में प्रमुखता से उठाया गया. यूनियन की इस डिमांड को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने पमरे के प्रमुख मुख्य अभियंता से इस संबंध में विस्तार से जानकारी मांगी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक-सरताज का खास गुर्गा गिरफ्तार, दो बंदूक, 20 कारतूस बरामद

जबलपुर रेलवे स्टेशन दिखेगा भव्य व सुंदर, सितंबर में पूर्ण हो जायेगा विकास कार्य, एक और मेमू ट्रेन शुरू हो रही

जबलपुर में बांस से लदे आटो से टकराई बाइक के परखच्चे उड़े, एक की मौत, दो गंभीर

जबलपुर में हिस्ट्रीशीट अब्दुल रज्जाक-सरताज का खास गुर्गा गिरफ्तार, दो बंदूक, 20 कारतूस बरामद

नरोजाबाद से लाया गया कबाड़ जबलपुर में पकड़ा गया

जबलपुर में वृद्धा को लोन दिलाने कागजात लिए, उठा लिया स्वयं के लिए दो पहिया वाहन

Leave a Reply