पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आगा चौक स्थित लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में आज उस वक्त चीख पुकार व हड़कम्प मच गया, जब प्राइवेट रुम का छज्जा भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर मरीज व उनके परिजन घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल के कर्मचारी सहित डाक्टर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को तत्काल निकालकर उपचार शुरु कर दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
पुलिस के अनुसार आगा चौक स्थित लाइफ मेडिसिटी अस्पताल के रुम नम्बर 301 में भरती मरीज को उनके परिजन दवाई दे रहे थे, इस दौरान रुम का छज्जा पंखा सहित गिर गया, जिसकी चपेट में मरीज व उनके परिजन आ गए, छज्जा गिरते ही मरीज व उनके परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास रुम में भरती मरीजों के परिजनों सहित अस्पताल के कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने कमरे से परिजनों व मरीज को बाहर निकाला. इस घटना के बाद अस्पताल परिजन में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था, खबर मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी पहुंच गए, वहीं कुछ देर बाद लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव भी पहुंच गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रोटावेटर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गोली मारी..!
जबलपुर में बीच बचाव करने पहुंचे युवक को लगी गोली..!
जबलपुर नगर निगम की हाका गैंग ने की क्रूरता, गाय की ले ली जान
जबलपुर में महिला का गला रेतने के बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या..!
जबलपुर नगर निगम की हाका गैंग ने की अमानमीयता की हदें पार, ले ली गौ माता की जान
जबलपुर पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान, दयोदय में आचार्य विद्यासागर महाराज से लिया आर्शीवाद
Leave a Reply