फ्लोरिडा में शख्स ने 4 लोगों को गोलियों से भूना, मरते दम तक बच्ची को थामी रही मां

फ्लोरिडा में शख्स ने 4 लोगों को गोलियों से भूना, मरते दम तक बच्ची को थामी रही मां

प्रेषित समय :13:54:45 PM / Mon, Sep 6th, 2021

नई दिल्‍ली. अमेरिका के दक्षिणी प्रांत फ्लोरिडा के लेकलैंड में गोलीबारी में नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 11 साल की एक बच्ची घायल हुई है. फ्लोरिडा शेरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के बंदूकधारी व्यक्ति के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं.

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में एक मां और बेटी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मां अंतिम समय तक अपनी बच्ची को बांहों में ही थामे रही. पोल्क कांउटी शेरिफ ग्रेडी जुड ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति पूरी तरह से गोला-बारूद से लैस था और उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहन रखी थी. उन्होंने कहा कि उसे लेकलैंड में एक घर के बाहर घेरा गया.

जुड ने कहा कि संदिग्ध को एक गोली लगी और वह आत्मसमर्पण करने के लिए घर से निकला. उन्होंने बताया कि घर के भीतर मिली 11 वर्षीय बच्ची को कई गोलियां मारी गई थीं. घर में तीन अन्य लोगों के भी शव मिले. इससे पहले, अमेरिका में नॉर्थ कैरोलाइना के एक हाई स्कूल में गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई थी. विन्सटन-सलेम पुलिस प्रमुख कैटरीना थॉम्पसन ने बताया था कि माउंट टेबर हाई स्कूल को तत्काल बंद कर दिया गया. पुलिस का मानना है कि अपराधी स्कूल का ही कोई विद्यार्थी है.

थॉम्पसन ने बताया था कि घायल छात्र को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान विलियम चैविस रेनार्ड मिलर जूनियर के तौर पर की गयी थी. क्रिस्टोफर जॉनसन नाम की महिला ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें बताया कि उसने स्कूल के जिम में गोलियां चलने की आवाज सुनी थी. परिसर में हमलावर के मौजूद होने के कारण विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थान पर छुपने के लिए कहा गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में कोरोना का फिर कहर, एक दिन में 15 सौ से ज्यादा की मौत, डेढ़ लाख से ज्यादा मामले आए

अमेरिका में नीम के दातुन की भारी डिमांड, 18 सौ में बिक रहे हैं

अमेरिकी हथियारों और विमानों का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा तालिबान, काबुल छोडऩे से पहले अमेरिका ने किया बड़ा काम

तालिबान को अमेरिका का झटका: कई विमानों को उड़ने लायक नहीं छोड़ा, रॉकेट डिफेंस सिस्टम भी किया खराब

अफगानिस्तान: ड्रोन हमले में गई 7 आम लोगों की जान, नाराज तालिबान ने कहा- कोई खतरा था तो हमें बताता अमेरिका

कोविड-19 के मद्देनजर यूरोप के 27 देशों में अमेरिका के यात्रियों की एंट्री पर रोक की सिफारिश

Leave a Reply