नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच आज से शुरू नहीं होगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना था. लेकिन अब मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से शुरू नहीं होगा. फिलहाल, यह भी नहीं साफ हुआ है कि मैच कब शुरू होगा. इस पर अंतिम निर्णय का इंतजार है.
बता दें कि भारत के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से ही मैच के होने पर संदेह था. इस बीच, बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच टेस्ट मैच को लेकर लगातार चर्चा हो रही है.
फिजियोथेरेपिस्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के एक से अधिक खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने को लेकर चिंता जताई थी. हालांकि, एक दिन पहले पूरी टीम इंडिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि, इसके बाद हुए टेस्ट की रिपोर्ट आज सुबह आने की उम्मीद थी. लेकिन अब तक यह रिपोर्ट नहीं आई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच : रोहित-पुजारा ने संभाली पारी, लंच तक भारत ने 9 रन की बढ़त बनाई
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का आरोप-नेशनल कोच ने मैच फिक्सिंग के लिए कहा था
झारखंड में फुटबॉल मैच को लेकर आपस में भिड़े दो गांव, आगजनी व मारपीट, स्थिति तनावपूर्ण
कश्मीर में लश्कर के दो आतंकी की मौत की वजह बना फुटबॉल मैच
3 ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी बोली-सफलता के लिए मैच से पहले करती हूं सेक्स
इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने लाइव मैच में की बेईमानी, जूतों से गेंद को खराब करते पकड़े गए
Leave a Reply